Next Story
Newszop

आरा: दलाल के साथ 100000 घूस लेते पकड़ा गया शाहपुर का BEO, टीचर के बकाए सैलरी पर किया था डील

Send Push
आरा: 100000 रुपए घूस लेते प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEO) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। भोजपुर जिले में निगरानी विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली। रिश्वत लेते हुए भ्रष्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। शिक्षक के बकाया वेतन के भुगतान करने को लेकर बीईओ गुलाम सरवर ने एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। तभी निगरानी की टीम ने गुलाम सरवर को रंगेहाथ दबोच लिया। उसके साथ ऑफिस में काम कर रहे एक बिचौलिए की भी गिरफ्तारी हुई है।





एक लाख घूस लेते BEO गिरफ्तारबताया जा रहा है कि शाहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बंशीपुर के शिक्षक संतोष कुमार पाठक का आवेदन निगरानी को प्राप्त हुआ था, जिसमें ये बताया गया है कि उनके 2 साल के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गुलाम सरवर की ओर से 100000 रुपए घूस मांगी गई है। जिसका सत्यापन करने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही बीईओ ने पैसे लिए निगरानी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।





बकाए वेतन के लिए मांगा था घूस

गिरफ्तार बीईओ गुलाम सरवर बताए जा रहे हैं, जो शाहपुर प्रखंड में पोस्टेड थे। इस संदर्भ में शिक्षक संतोष कुमार पाठक ने बताया कि उनके पैसे की निकासी को लेकर उनसे 100000 रुपए की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग में की थी। गुरुवार को पैसा लेते ही उनको निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनकी सेवा पुस्तिका बनाने को लेकर भी 40000 रुपए की पहले मांग की गई थी। सेवा संपुष्टि के लिए इनके द्वारा 100000 रुपए मांगे जा रहे थे।





दलाल के साथ शाहपुर का BEO अरेस्टनिगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि शिक्षक के बकाया वेतन के भुगतान को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर के द्वारा एक लाख रुपये डिमांड की गई थी। उनको पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। दो महीने के भीतर भोजपुर जिले में निगरानी ने कार्रवाई करते हुए तीन भ्रष्ट सरकारी कर्मियों को गिरफ्तार किया। पीरो प्रखंड के एक राजस्व कर्मचारी समेत तरारी प्रखंड के चकिया पंचायत के इंदिरा आवास सहायक की गिरफ्तारी के बाद ये तीसरी कार्रवाई है।

Loving Newspoint? Download the app now