Next Story
Newszop

Oval Test Day- 1 Highlights: ओवल की हरी पिच पर खुली टीम इंडिया की पोल, पहले दिन करुण नायर की फिफ्टी ने बचाई लाज

Send Push
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट का पहला दिन अंग्रेजों के नाम रहा। बारिश के बाधित इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने 204 रन बना लिए, लेकिन उसने 6 विकेट भी खो दिए। ओवल की घास भरी पिच और ओवरकास्ट कंडीशन में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इसी के चलते इंग्लैंड के गेंदबाज ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये रही कि करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।



शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने फेंके विकेटओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद एक बार फिर से शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की। लेकिन 21 रन के स्कोर पर गिल ने एक रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट फेंक दिया। उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया। इसके अलावा सुदर्शन अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने भी 38 रन की पारी खेली और वो चलते बने। उनका विकेट जोश टंग ने लिया। जोश टंग यहीं नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद 9 रन बनाने के बाद रविंद्र जडेजा को आउट किया।







शानदार फॉर्म में चल रहे जडेजा इस मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल भी स्टार्ट मिलने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए। जुरेल ने 19 रन बनाए और वो जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गिफ्ट कर गए। अब सारा दारोमदार दूसरे दिन करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी के ऊपर है।



नहीं चल पाए टीम इंडिया के ओपनरलंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर असफल रहे। जायसवाल 9 गेंद पर 2 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने। यशस्वी के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर गंवा दिया। भारत को दूसरा झटका 38 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।



इससे पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 4-4 बदलावों के साथ उतरी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंजर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में वापस आए हैं। शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज की जगह करुण नायर और आकाश दीप को मौका दिया गया है। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स नहीं हैं। इनकी जगह जैकब बेथल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन और जोश टंग को जगह दी गई है। कप्तानी ओल पोप कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now