ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं दिखा था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान साई होप पर काफी गुस्सा हो गए। इंग्लैंड की पारी के चौथे ही ओवर में जोसेफ फील्ड प्लेसमेंट से खुश नहीं थे। हालांकि इसके बाद भी होप ने फील्डिंग चेंज नहीं कि और इससे जोसेफ का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया। फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर कप्तान शाई होप से नाराजगी जताते हुए जोसेफ मैदान से बाहर चले गए। साफ दिख रहा था जोसेफ का गुस्सावेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मैथ्यू फोर्ड ने पारी की शुरुआत में ही विकेट दिला दिया था। जोसेफ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये तो उन्होंने कप्तान होप से फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर लंबी बातचीत की। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद ही जोसेफ का पारा चढ़ गया और उन्होंने होप और स्लिप में खड़े फील्डरों पर हाथ उठाकर अपनी नाराजगी जताई।
विकेट के बाद सेलिब्रेट भी नहीं कियागुस्से में होने के बावजूद जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और जॉर्डन कॉक्स को अपना शिकार बनाया। 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से उन्होंने बल्लेबाज को आउट किया। गेंद इतनी तेज थी कि कॉक्स उसकी लाइन से नहीं हट पाए। हालांकि, विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। विकेट मिलने के बाद भी जोसेफ से जश्न नहीं मनाया। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। 10 ही फील्डर मैदान पर बचेओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए। उनके बाहर जाने की वजह से अगले ओवर में वेस्टइंडीज के 10 ही खिलाड़ी मैदान पर थे। जोसेफ के अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए न आने पर सब्स्टिट्यूट फील्डर हेडेन वॉल्श जूनियर मैदान पर आने के लिए तैयार हो गए। हालांकि ओवर खत्म होने के बाद वह वापस मैदान पर तो आए लेकिन उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया। जोसेफ 12वें ओवर में दोबारा गेंदबाजी के लिए आये।Gets angry! 😡
— FanCode (@FanCode) November 6, 2024
Bowls a wicket maiden 👊
Leaves 🤯
An eventful start to the game for Alzarri Joseph! 😬#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/2OXbk0VxWt
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की वो नीतियां, जिनसे भारत की बढ़ सकती है परेशानी
US Election Results 2024: Tech Titans Celebrate Trump's Triumphant Return to the White House
राष्ट्रपति मुर्मु आज गोवा में आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर देखेंगी समुद्री अभियान
Weather update: राजस्थान के मौसम में घुलने लगी ठंड, माउंट आबू में पारा 11.8 डिग्री किया गया दर्ज, जाने कैसा रहेगा मौसम
Sirohi एबीवीपी इकाई ने की परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन