वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि भारत उसका एक खास सहयोगी है, खासतौर से इंडो-पैसिफिक में दोनों अहम भागीदार हैं। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने सोमवार को यह बात कही है। लेविट से सवाल किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत-प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसिफिक) में चीन की भूमिका को किस तरह से देखते हैं। इस पर कैरोलिन लेविट ने कहा कि इंडो-पैसिफिक में भारत एक बहुत खास रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वे इस रिश्ते को आगे भी बनाए रखेंगे।
वाइट हाउस की ओर से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत-अमेरिका के सहयोग और ट्रंप-मोदी की दोस्ती पर बयान ऐसे समय आया है, जब भारत के विदेश मंत्री अमेरिका में हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं। क्वाड में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। चारों देशों के इस समूह का एक लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को खुला, स्थिर और समृद्ध बनाना है।
भारत-अमेरिका में व्यापार समझौतावाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर भी बात की है। लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा है कि हम भारत के साथ एक व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं। यह सच है कि हम इसके करीब पहुंच रहे हैं। भारत और यूएस के बीच जल्दी ही व्यापार समझौता हो सकता है।
लेविट ने आगे कहा, 'मैंने अपने वाणिज्य सचिव से अमेरिका-भारत के व्यापार समझौते के बारे में बात की है। वह ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन समझौतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आपको जल्दी ही राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी व्यापार टीम से भारत के बारे में सुनने को मिल सकता है।
ट्रंप ने भी दिए हैं संकेतडोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता आगे बढ़ने की बात कही है। बिग ब्यूटीफुल बिल से जुड़े एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था कि हमारे पास कुछ बेहतरीन समझौते हैं। हम एक और समझौता करने जा रहे हैं, यह भारत के साथ होगा और बहुत बड़ा समझौता होगा। हम भारत के लिए रास्ते खोलने जा रहे हैं।
वाइट हाउस की ओर से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत-अमेरिका के सहयोग और ट्रंप-मोदी की दोस्ती पर बयान ऐसे समय आया है, जब भारत के विदेश मंत्री अमेरिका में हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं। क्वाड में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। चारों देशों के इस समूह का एक लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को खुला, स्थिर और समृद्ध बनाना है।
भारत-अमेरिका में व्यापार समझौतावाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर भी बात की है। लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा है कि हम भारत के साथ एक व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं। यह सच है कि हम इसके करीब पहुंच रहे हैं। भारत और यूएस के बीच जल्दी ही व्यापार समझौता हो सकता है।
लेविट ने आगे कहा, 'मैंने अपने वाणिज्य सचिव से अमेरिका-भारत के व्यापार समझौते के बारे में बात की है। वह ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले हैं। उन्होंने बताया कि इन समझौतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आपको जल्दी ही राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी व्यापार टीम से भारत के बारे में सुनने को मिल सकता है।
ट्रंप ने भी दिए हैं संकेतडोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता आगे बढ़ने की बात कही है। बिग ब्यूटीफुल बिल से जुड़े एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था कि हमारे पास कुछ बेहतरीन समझौते हैं। हम एक और समझौता करने जा रहे हैं, यह भारत के साथ होगा और बहुत बड़ा समझौता होगा। हम भारत के लिए रास्ते खोलने जा रहे हैं।
You may also like
52 के हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी और मायावती ने दी जन्मदिन की बधाई
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली गर्मी से राहत, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज
पांच साल बाद जब 'स्पेशल ऑप्स' के सेट पर आईं सैयामी खेर, कहा- ' लौट आई पुराने घर'
क्लब विश्व कप: मैनचेस्टर सिटी को हराकर क्वार्टर फाइनल में अल हिलाल
निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस