सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस के नए सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं। हर बार की तरह इस साल भी अलग- अलग फील्ड से कई रंगीन सितारे शो का हिस्सा बने हैं, जिन्होंने प्रीमियर के दिन की लाइमलाइट लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। लेकिन, घाघरा- चोली पहन एक कंटेस्टेंट ऐसी भी आई, जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं, जो और कोई नहीं भोजपुरी की जानी- मानी एक्ट्रेस नीलम गिरी हैं। जिनके आते ही शो में भोजपुरिया तड़का लग गया है।
नीलम कई फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं, जिसकी चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। जिन्हें इंस्टाग्राम पर 49 लाख लोग फॉलो करते हैं। जहां हसीना सूट- साड़ी ही नहीं स्टाइलिश ड्रेस में गजब ढा जाती हैं। चाहे शॉर्ट्स हो या मिनी ड्रेस एक्ट्रेस का अंदाज कातिलाना है। जिसके सामने बिग बॉस 19 में हर कोई मात खा जाएगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @neelamgiri_)
शॉर्ट्स में लगीं कातिलाना
28 साल की नीलम इंस्टाग्राम पर अपनी खूब तस्वीरें शेयर करती हैं। जहां उनका स्टाइल किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगता। यहां येलो शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन बढ़िया लगा। जहां शर्ट्स के साइड में कट दिया है, तो बालों को हाफ पिनअप किए हसीना का हाई हील्स पहन शॉर्ट्स में कातिलाना अंदाज दिखा।
सादे लुक में दिखाईं अदाएं
पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं नीलम यहां सादे- सिंपल लुक में भी अपना ग्लैमर दिखाना नहीं भूलीं। हसीना ब्लैक बेसिक- सा क्रॉप टॉप पहने हुए हैं, तो पर्पल ट्रैक पैंट्स के साथ इसे फाइनल टच दिया। जिसके दोनों साइड में ब्लैक और वाइट से लाइन्स बनी हैं। जहां खुले बाल करके हसीना ने अपनी किलर अदाएं दिखाईं।
चमचमाते गाउन में दिखा किलर लुक

स्ट्रैपी स्लीव्स वाले ब्रोड स्क्वायर नेकलाइन गाउन में नीलम का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। जिसकी स्लीव्स को स्पेगेटी स्टाइल स्ट्रैप्स दी, तो इस पर ऑरेंज, पिंक, येलो और ग्रीन जैसे कलर्स से हुआ सेक्विन वर्क ढेर सारी ब्लिंग ले आया। जहां गले में पेंडेंट डाल और इयररिंग्स पहने हसीना की ब्यूटी देखते ही बनी।
ब्लू ड्रेस में छाईं
वी नेकलाइन वाली ब्लू छोटी- सी ड्रेस में नीलम की बीच पर अदाएं देखने लायक हैं। जहां स्कर्ट पोर्शन को रफल डीटेलिंग के साथ खूबसूरत बनाया है, तो स्लीव्स को हाफ रखा। वहीं, ब्लैक बेल्ट लगाकर हसीना ने अपने लुक को और सिजलिंग बना दिया। जहां टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके नीलम छा गईं।
डेनिम लुक में लगीं गजब
यहां नीलम डेनिम की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे फुल स्लीव्स के साथ शर्ट स्टाइल लुक दिया है, तो बटन पूरे नीचे तक दिए। जिन्हें स्कर्ट पोर्शन के पास ओपन करके उन्होंने फ्रंट में स्लिट कट जैसी फील दे दी, जिससे बॉडी फिटेड ड्रेस को शानदार टच मिला। जहां कर्ली बालों में वह कहर ढा गईं।
थाई- हाई स्लिट गाउन में दिखाया ग्लैमर
रेड कलर के थाई- हाई स्लिट गाउन में नीमल का बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला। जिसे अपर पोर्शन को नेट की डीटेलिंग देकर सेक्विन वर्क से सजाया। जहां नेट 3/4 स्लीव्स पर भी सेम पैटर्न फॉलो किया, तो स्कर्ट को प्लेन रखा। जिसमें दिया कट ग्लैम कोशेंट को एन्हांस कर गया, तो वेस्ट पर बेल्ट की तरह बांधी साइड ट्रेल भी लुक में ड्रामा ले आई। जहां रेड लिप्स के साथ हसीना का गाउन में शानदार लुक देखते ही बना।
You may also like
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन सेˈ दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने केˈ लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है
राजस्थान में पति ने पत्नी की हत्या की, गांव में फैली सनसनी
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIRˈ उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो