Next Story
Newszop

UP News: स्कूल के शौचालय में छात्र से दुराचार, लाठी-डंडे लेकर स्कूल पहुंच गए लोग, जमकर कूटा

Send Push
जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शिक्षा का मंदिर विद्यालय को रसोइए की घिनौनी करतूत ने शर्मसार कर दिया। छात्रों के साथ डेढ़ साल से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले रसोइए की दरिंदगी समाने आने पर ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और रसोइए की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है।



जानकारी के मुताबिक, परिषदीय स्कूल के रसोइयां पर दो छात्रों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। चौंकाने वाला मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है। दो नाबालिग छात्रों से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोप पर सोमवार स्कूल पहुंचे नाराज ग्रामीण रसोइयां पर टूट पड़े और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।



ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, शनिवार शौचालय में एक छात्र के साथ रसोइयां वारदात को अंजाम करते दूसरे छात्रों ने देख लिया और यह बात पीड़ित के परिजनों को बताई। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई। सोमवार को स्कूल खुलते ही लाठी-डंडों के साथ भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और रसोइयां की पिटाई शुरू कर दी।



झूठे आरोप पर जान से मारने की धमकी

कक्षा-5 के छात्र ने बताया कि उसके साथ रसोइयां करीब डेढ़ साल से अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहा था। वहीं, दूसरे छात्र ने बताया कि उसके साथ भी दो महीनों से घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था। छात्रों का आरोप है कि घटना के बारे में घर पर बताने की रसोइयां धमकाता था और झूठ के आरोप लगाकर पिटाई की धमकी देता था।



पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्कूल में घंटों चले हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने रसोइयां को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ितों की तहरीर पर कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना की भनक तक उन्हें नहीं लगी या फिर उन्होंने जानबूझकर अनदेखी की। बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि जानकारी मिलने पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद विधि के तहत कार्रवाई तय होगी। फतेहपुर तहसील के क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि पीड़ित दो छात्रों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिगों का मेडिकल कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now