जयपुर: राजस्थान का मौसम इन दिनों बेईमान सा है। एक तरफ प्रदेश में धूल भरी आंधी चल रही है। बारिश हो रही है और दूसरी तरफ भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है। कई जिले ऐसे हैं जिनमें दोपहर बाद तक तीखी गर्मी के साथ लू चलती है और दोपहर बाद मौसम बदलता है और आंधी के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में तापमान में उतार चढाव हो रहा है। बाड़मेर का तापमान एक बार फिर 46 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया है। मंगलवार को वहां 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि दो दिन बार इस भीषण गर्मी से राहत भी मिल सकती है। 15 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 28 मई को प्रदेश के 14 जिलों में आंधी और बारिश आने वाली है। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है। जिन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर और जालौर जिले शामिल है। तीन जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से बाहरएक तरफ बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ कई जिलों में गर्मी भी आंखें दिखा रही है। मंगलवार को बाड़मेर में सर्वाधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर और फलोदी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से बाहर रहा। जैसलमेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू और गंगानगर में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
You may also like
हर पुरुष के लिए रामबाण है ये औषधि, जरुर करना चाहिए इस्तेमाल
कोलकाता में ज़ीरो एफआईआर के आधार पर शुरू हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला
मुठभेड़ में सिपाहियाें पर हमला करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, बेटे काे लगी गाेली
विवाह केवल सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा: अवधेशानंद
आईआईटी खड़गपुर के शोधार्थी को हुआ कोविड, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी