Next Story
Newszop

Bihar Politics: बिहार में चुनावी माहौल गरमाने को तैयार! जानें पीएम मोदी की मधुबनी रैली का क्या होगा असर

Send Push
पटनाः इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें भाजपा भी पूरी तरह चुनावी मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी आ रहे हैं। पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी 24 को मधुबनी में रैली को करेंगे संबोधितभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बताया कि इस बैठक में एनडीए घटक दल के नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में आगमन हो रहा है। वह यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। इसमें मधुबनी जिला के अलावा आसपास के सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अररिया जैसे जिलों के लोग भाग लेंगे। 10 जिलों के सभी सांसद-विधायकों के साथ बनाएंगे रणनीतिप्रधानमंत्री के आगमन को लेकर इन सभी 10 जिलों के सभी सांसद, विधायक, बिहार सरकार के मंत्री और एनडीए घटक दल के सभी पांच दलों के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जैसे सभी नेता इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे।इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पटना आ रहे हैं। यह बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होगी। इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। कांग्रेस अब आरजेडी से सतर्क और सचेत हो गई हैइधर, कांग्रेस के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब राजद से सचेत और सतर्क हो गई है। राजद अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस का सफाया करने में जुटी थी, जिसे कांग्रेस भांप गई है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसके संकेत दे चुके हैं।
Loving Newspoint? Download the app now