झुंझुनूं: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने पहली बार पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा है कि चोरों के होश उड़े हुए हैं। पूरे प्रदेश में जलदाय विभाग की टीमें छापेमारी कर रही हैं, अवैध कनेक्शन काट रही हैं, जुर्माना ठोंक रही हैं और बकाया बिलों की वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ रही। अकेले झुंझुनूं में पिछले छह महीनों में 562 पानी चोर पकड़े गए। साथ ही 274.31 लाख रुपये (2 करोड़ 74 लाख 31 हजार) का रिकॉर्ड राजस्व वसूला गया। सबसे बड़ी बात यह है कि अकेले झुंझुंनूं में महज दो महीने में प्रशास ने 84,575 रुपये का जुर्माना वसूल कर एक नया कीर्तिमान ही बना दिया गया। सरकार की नई रणनीति और पानी चोरों की बेचैनी पैदा कर दी है। झुंझुनूं बना मिसाल: 562 चोर पकड़े, लाखों की वसूलीअगर बात झुंझुनूं की करें, तो यहां जलदाय विभाग ने पानी चोरों की नींद हराम कर दी है। बीते छह महीनों में 562 अवैध कनेक्शन काटे गए। शहर में 527 और गांवों में 35। नतीजा? वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 274.31 लाख रुपये की वसूली, जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है। अधिशासी अभियंता राजपाल गर्व से कहते हैं, हमने इस बार रिकॉर्ड तोड़ा है। विभागीय अधिकारी पुनीत सैनी का कहना है कि गर्मियों में जल संकट से बचाने और हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए यह सख्ती जरूरी थी। नोटिस जारी, बकाया जमा नहीं होने पर दर्ज होंगे मुकदमेंजहां वसूली में अड़चनें आ रही हैं, वहां विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कई उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। साथ ही बकाया जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। 18 टीमों का जाल, पानी चोरों की छुट्टीइस बार जलदाय विभाग ने चोरों को पकडऩे के लिए खास रणनीति बनाई। झुंझुूनूं 18 निगरानी टीमें बनाई गईं, जो शहर से लेकर गांवों तक हर कोने में नजर रख रही हैं। इन टीमों ने अक्टूबर 2024 से अब तक कमाल दिखाया है। जोनवार टीमें बनाई गईं, सहायक अभियंताओं की अगुवाई में साप्ताहिक समीक्षा हो रही है। बकाया न भरने वालों के कनेक्शन तुरंत काटे जा रहे हैं। नोटिस जारी हो चुके हैं, और जो अब भी नहीं सुधरे, उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज होने वाले हैं। पानी चोरों में खौफ, जनता को राहतयह अभियान सिर्फ चोरों को पकडऩे तक सीमित नहीं है। सरकार की कोशिश है कि पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे इलाकों में सुचारू आपूर्ति हो। अवैध जल परिवहन पर नजर रखने के लिए खास टीमें तैनात की गई हैं। झुंझुनूं में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि न तो पानी चोरी हो और न ही उसका दुरुपयोग। चोरी का पानी, अब महंगा पड़ेगापानी चोरों के लिए यह अभियान एक साफ संदेश है कि अब चोरी माफ नहीं होगी। सरकार का यह कदम न सिर्फ राजस्व बढ़ा रहा है, बल्कि पानी जैसे अनमोल संसाधन की बर्बादी पर भी लगाम लगा रहा है। जनता में चर्चा है कि अगर यही सख्ती जारी रही, तो आने वाले दिनों में पानी की हर बूंद का हिसाब होगा। तो क्या आप भी सोच रहे हैं कि पानी चोरों का यह खेल कब तक चलेगा? भजनलाल सरकार कह रही है अब नहीं, बस बहुत हुआ।
You may also like
IPL 2025: गिल ने रोहित और विराट सहित सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर वन
घर में कैश रखने की सीमा: जानें क्या है नियम
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें ट्रिक ⁃⁃
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, क्या थी वजह?
'बैटलग्राउंड' में असीम रियाज़ और अभिषेक मल्हान की तीखी भिड़ंत, सोशल मीडिया पर छाया मामला