Next Story
Newszop

गाजियाबाद के इस इलाके में रहने वाले 45 हजार लोगों के लिए गुड न्यूज, हाउस टैक्स में 50% की छूट

Send Push
गाजियाबाद: खोड़ा इलाके में रहने वाले 45 हजार लोगों को हाउस टैक्‍स में बड़ी राहत मिलने जा रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर हाउस टैक्‍स में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह फैसला नगर पालिका की बैठक में लिया गया है ताकि भूजल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और गिरते भूजल स्तर को सुधारा जा सके। इस योजना के तहत पहले चरण में हर वार्ड में कम से कम 50 सिस्टम लगाने का प्रयास किया जाएगा। साल के अंत तक 1700 सिस्टम लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। छूट पाने के लिए सिस्टम लगवाने के बाद फोटो और जीपीएस लोकेशन के साथ आवेदन करना होगा।



खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया। नगर पालिका की अध्यक्ष मोहिनी शर्मा के प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक अमर पाल शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में भारी जल संकट है। कई इलाकों में पानी इतना नीचे जा चुका है कि बोरवेल भी फेल हो चुके हैं। ऐसे में भूजल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को जमीन तक पहुंचाने पर ही कुछ बदलाव हो सकता है। इसीलिए गृह कर में छूट देने योजना बनाई गई है।



250 फीट तक भूजल लाने की कोशिशअभी भूजल स्तर 500 फीट तक गिर चुका है। कोशिश है कि इसे 250 फीट तक लाया जाए। पहले चरण में हर वार्ड में कम से कम 50 सिस्टम लगाने का प्रयास है। साल के खत्म होने तक 1700 सिस्टम लगवाए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका जागरूकता अभियान चलाएगी।



45 में से सिर्फ 16 हजार ही कर रहे टैक्‍स का भुगताननगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि खोड़ा में करीब 45 हजार भवनों को गृह कर के नोटिस भेजे जाते हैं। इनमें से औसतन 16 हजार ही कर का भुगतान कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से करदाताओं को गृह कर देने के लिए जागरूक करने में मदद मिलेगी। बकायेदारों की संख्या घटेगी और अधिक से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने से भूजल स्तर में भी सुधार होगा। छूट को पाने के लिए सिस्टम लगवाने के बाद फोटो व जीपीएस लोकेशन के साथ आवेदन करना होगा। यह छूट पांच साल तक मिल सकेगी।

Loving Newspoint? Download the app now