औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलुक बिगहा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अकेली रही युवती की अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी और रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस जांच में जुटीथानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के गले पर निशान है और युवती के कपड़े भी फटे हुए हैं। प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने अभी कुछ खुलासा करने की बात को जल्दबाजी करार दिया। पुलिस युवती के दुष्कर्म की भी जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से उसके कपड़े और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। दुष्कर्म के बाद हत्यापरिजनों को आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। युवती रात में घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक के चाचा ने बताया कि गुरुवार को मृतक अपनी मां के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के वार गांव में रिश्तेदार के घर छठ पर्व में गई थी। शुक्रवार को तीन बजे वो लौटी। उसे छोड़ने के लिए उसका चचेरा जीजा आया था। जो खाना खाकर चला गया। चाचा ने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे तक युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा खटखटाया। परिजनों ने जताई आशंकाउसके बाद परिजनों ने दीवार से फांद कर अंदर जाकर स्थिति देखी। उसके बाद पुलिस को खबर किया। ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व मृतक के पिता की मौत हुई थी। उसके बाद मृतक की मां ने अपने बच्चों का लालन पालन किया। सबसे छोटी बेटी की हत्या हुई है। भाई गौरव बेंगलुरु में रह कर मजदूरी करता है। सिर कटी लाश बरामदजिले के फेसर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के दक्षिण पूरब 600 गज की दूरी पर स्थित एक खेत से शनिवार को एक 38 वर्षीय व्यक्ति का सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची फ़ेसर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया है। फेसर थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास पडा खून सूख गया है। चर्चा है कि 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।
You may also like
Aaj Ka Panchang, 13 November 2024 : आज कार्तिक मास का प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
प्रेग्नेंसी में क्यों बढ़ जाता है 10 किलो वजन, बेबी को दोष न दें, एक्सपर्ट ने बता दी है असली वजह
आज का मिथुन राशिफल 13 नवंबर 2024 : दिन व्यस्तता से भरा होगा और कारोबार में होंगे बड़े बदलाव, सेहत पर ध्यान दें
क्या आप भी पाना चाहते हैं हर समस्या से छुटकारा तो इस तरह कीजिए भगवान शिव की पूजा, फिर दूर हो जाएगी सभी समस्या
Property Rule: क्या दामाद का भी होगा हिस्सा ससुर की प्रॉपर्टी में? जाने