लखनऊ: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एसी रिपेयर करने के बहाने लुटेरे बुधवार दोपहर बाद सचिवालय अफसर के घर में घुस गए। लुटेरों ने अधिकारी की पत्नी से चेन, बाली और अंगूठी छीन ली। विरोध करने पर उनकी गर्दन धारदार हथियार से रेती और कलाई, हथेली पर वार किए। सिर दीवार पर लड़ाया। बेटे और भतीजे ने गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंदिरानगर स्थित भूतनाथ स्थित राजकीय कॉलोनी मकान नंबर बी-32 निवासी हरिश्चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश सचिवालय में साइंस ऐंड टेक्नॉलजी विभाग में अनुसचिव हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर बाद करीब 2:30 घर में उनकी पत्नी शशि पांडेय (45), बेटा श्रयांश व यशु थे। श्रयांश और यशु खाना खाकर घर के पिछले कमरे में आराम कर रहे थे। पत्नी किचन में थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने गेट खटखटाया। शशि, कौन है पूछते हुए बाहर आ गई और उन्होंने गेट खोल दिया।
युवकों ने बताया कि उन्हें पांडेय जी ने एसी रिपेयर करने के लिए भेजा है। एसी रिपेयर की बात सुनकर शशि हैरत में पड़ गईं। उन्होंने बेटे श्रेयांश को हरिश्चंद्र को कॉल कर पूछने को कहा। मुड़ते ही एक लुटेरे ने महिला का मुंह दबोच लिया। दूसरे लुटेरे में महिला की चेन छीनने का प्रयास किया। चेन बचाने के लिए पीड़िता ने हाथ लगा दिया। लुटेरे ने महिला की कलाई में चाकू से वार किए। विरोध करने पर एक लुटेरे ने महिला की गर्दन रेत दी। फिर लुटेरे अंगूठी उतारने की कोशिश करने लगे।
महिला ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। इस पर लुटेरे में महिला की कलाई में चाकू से वार कर दिया। हाथापाई करने पर महिला का सिर दीवार में कई बार लड़ा दिया। महिला निढाल होकर गिर गई। इस पर लुटेरों ने बाली नोच ली। महिला के दोनों कान में भी चोट लग गई। लुटेरे जेवर लेकर भाग निकले। इस बीच मां की आवाज सुनकर श्रेयांश बाहर आ गया। फर्श पर खून से लथपथ मां को देखकर श्रेयांश ने पिता और सर्वोदय नगर में रहने वाले चचेरे भाई आशुतोष पांडेय को कॉल कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में आशुतोष घर पहुंच गया।
श्रेयांश और आशुतोष ने घायल महिला को शेखर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित पति के मुताबिक शशि आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। एसीपी के मुताबिक पीड़ित अफसर की तहरीर पर गाजीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रोज 1:30 बजे बजती थी डोर बेल
लुटेरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। भतीजे आशुतोष ने बताया कि चाचा के घर की डोर बेल रोज 1:30 बजे बजती थी। परिवारीजन के बाहर आने पर गेट पर कोई नजर नहीं आता था। बुधवार को लुटेरे ने डोर बेल नहीं बजाई, गेट खटखटाकर पांडेय जी आवाज लगाई थी।
बगल में पुलिस चौकी, आधे घंटे लग गए घटना स्थल खोजने में
भूतनाथ राजकीय कॉलोनी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गाजीपुर थाने की पुलिस चौकी है। पीड़ित अफसर ने बताया कि उन्होंने ऑफिस से ही घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दे दी थी। पीड़ित के मुताबिक पुलिसकर्मी घटनास्थल नहीं खोज पा रहे थे। कॉल करने पर अपनी लोकेशन आस-पास बता रहे थे। इस पर पीड़ित ने एसीपी गाजीपुर को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद डायल 112 की पुलिस उनके घर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय थाने से फोर्स बुलाई गई।
सीसीटीवी कैमरे खोजती रही क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम
भूतनाथ मार्केट के सामने स्थित पॉश कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस गलियों और आस-पास इलाके में सीसीटीवी कैमरे खोजती रही। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से राजकीय कॉलोनी में कैमरे लगवाने की मांग की है।
सुनसान गलियों में रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
पीड़ित ने बताया कि रात में उनके घर के बगल में स्थित गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। खुलेआम नशेबाजी की जाती है। स्थानीय पुलिस गश्त नहीं करती। इसके अलावा अनावश्यक वाहनों का अतिक्रमण रहता है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनके गेट से बाइक चोरी हुई थी।
इंदिरानगर स्थित भूतनाथ स्थित राजकीय कॉलोनी मकान नंबर बी-32 निवासी हरिश्चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश सचिवालय में साइंस ऐंड टेक्नॉलजी विभाग में अनुसचिव हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर बाद करीब 2:30 घर में उनकी पत्नी शशि पांडेय (45), बेटा श्रयांश व यशु थे। श्रयांश और यशु खाना खाकर घर के पिछले कमरे में आराम कर रहे थे। पत्नी किचन में थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने गेट खटखटाया। शशि, कौन है पूछते हुए बाहर आ गई और उन्होंने गेट खोल दिया।
युवकों ने बताया कि उन्हें पांडेय जी ने एसी रिपेयर करने के लिए भेजा है। एसी रिपेयर की बात सुनकर शशि हैरत में पड़ गईं। उन्होंने बेटे श्रेयांश को हरिश्चंद्र को कॉल कर पूछने को कहा। मुड़ते ही एक लुटेरे ने महिला का मुंह दबोच लिया। दूसरे लुटेरे में महिला की चेन छीनने का प्रयास किया। चेन बचाने के लिए पीड़िता ने हाथ लगा दिया। लुटेरे ने महिला की कलाई में चाकू से वार किए। विरोध करने पर एक लुटेरे ने महिला की गर्दन रेत दी। फिर लुटेरे अंगूठी उतारने की कोशिश करने लगे।
महिला ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया। इस पर लुटेरे में महिला की कलाई में चाकू से वार कर दिया। हाथापाई करने पर महिला का सिर दीवार में कई बार लड़ा दिया। महिला निढाल होकर गिर गई। इस पर लुटेरों ने बाली नोच ली। महिला के दोनों कान में भी चोट लग गई। लुटेरे जेवर लेकर भाग निकले। इस बीच मां की आवाज सुनकर श्रेयांश बाहर आ गया। फर्श पर खून से लथपथ मां को देखकर श्रेयांश ने पिता और सर्वोदय नगर में रहने वाले चचेरे भाई आशुतोष पांडेय को कॉल कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में आशुतोष घर पहुंच गया।
श्रेयांश और आशुतोष ने घायल महिला को शेखर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित पति के मुताबिक शशि आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। एसीपी के मुताबिक पीड़ित अफसर की तहरीर पर गाजीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रोज 1:30 बजे बजती थी डोर बेल
लुटेरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। भतीजे आशुतोष ने बताया कि चाचा के घर की डोर बेल रोज 1:30 बजे बजती थी। परिवारीजन के बाहर आने पर गेट पर कोई नजर नहीं आता था। बुधवार को लुटेरे ने डोर बेल नहीं बजाई, गेट खटखटाकर पांडेय जी आवाज लगाई थी।
बगल में पुलिस चौकी, आधे घंटे लग गए घटना स्थल खोजने में
भूतनाथ राजकीय कॉलोनी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर गाजीपुर थाने की पुलिस चौकी है। पीड़ित अफसर ने बताया कि उन्होंने ऑफिस से ही घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दे दी थी। पीड़ित के मुताबिक पुलिसकर्मी घटनास्थल नहीं खोज पा रहे थे। कॉल करने पर अपनी लोकेशन आस-पास बता रहे थे। इस पर पीड़ित ने एसीपी गाजीपुर को कॉल कर घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद डायल 112 की पुलिस उनके घर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय थाने से फोर्स बुलाई गई।
सीसीटीवी कैमरे खोजती रही क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम
भूतनाथ मार्केट के सामने स्थित पॉश कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस गलियों और आस-पास इलाके में सीसीटीवी कैमरे खोजती रही। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से राजकीय कॉलोनी में कैमरे लगवाने की मांग की है।
सुनसान गलियों में रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
पीड़ित ने बताया कि रात में उनके घर के बगल में स्थित गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। खुलेआम नशेबाजी की जाती है। स्थानीय पुलिस गश्त नहीं करती। इसके अलावा अनावश्यक वाहनों का अतिक्रमण रहता है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनके गेट से बाइक चोरी हुई थी।
You may also like
सांदीपनि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केन्द्र बनकर उभरे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेली ब्रिज तैयार, वाहनों की आवाजाही बहाल
गुरुग्राम : रील बनाने से नाराज पिता ने टेनिस खिलाड़ी बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के लिए गुरुवार सबसे कम प्रदूषित दिन
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय विद्यार्थी शिक्षा समिति और टाटा मोटर्स लिमिटेड के बीच समझौता