नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज पिछली जनरेशन के पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा छोड़ी गई लेगसी पर अलग-अलग राय रखने के चलते आपस में भिड़ गए। हफीज ने कहा था कि वसीम अकरम और वकार यूनिस का दौर पाकिस्तान के लिए कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि यह यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम थी जिसने 2009 में टी20 विश्व कप जीता और भविष्य की जनरेशन के लिए एक लेगसी छोड़ी। मोहम्मद हफीज ने क्या दिया था बयान?मोहम्मद हफीज ने शोएब अख्तर से कहा था कि, 'मैं 1990 के दशक के क्रिकेटरों का बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन जब हम उनकी लेगसी की बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि वे कोई आईसीसी ट्रॉफी घर नहीं लाए। हफीज ने आगे कहा, 'वे 1996, 1999 और 2003 के विश्व कप में टीम का हिस्सा थे और हमारे मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, हम हर बार हार गए। हम केवल 1999 के फाइनल में पहुंचे थे और वह हार काफी भारी थ।' हालांकि, अब अख्तर ने हफीज के इस कॉमेंट पर तीखा बयान दिया है।
शोएब अख्तर ने क्या कहा?शोएब अख्तर ने अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पर आधारित पाकिस्तान के एक टेलीविजन शो पर बात करते हुए हफीज की बात का जवाब दिया है। अख्तर ने कहा, 'ऐसे कई मौके थे जब वसीम अकरम और वकार यूनिस ने हमें मैच और सीरीज जिताईं। मेरे सामने ही, इस जोड़ी ने अकेले हमें कम से कम 60 वनडे जिताए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वह (हफीज) वसीम अकरम और वकार यूनिस से कह रहे हैं, 'सर, आपने कोई लेगसी नहीं छोड़ी।' तो, लेगसी किसने छोड़ी? तूने?'जैसा कि हफीज ने कहा था, वसीम अकरम और वकार यूनिस के शीर्ष वर्षों के दौरान पाकिस्तान कई मौकों पर आईसीसी ट्रॉफी उठाने के करीब आया, लेकिन कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सका। हालांकि, अकरम 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। हफीज उन पाकिस्तानी स्क्वाड का हिस्सा थे जिन्होंने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2007 के टी20 विश्व कप में उपविजेता रहे।Hafeez k Samny Shoaib Akhtar ne Jawab to nhe dia..!!
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 15, 2025
Hafeez ne World Cup jeetwany ki legacy wali bat ki thi. pic.twitter.com/EWRAZsKEun
You may also like
साइलेंट किलर ये हैं 3 सफेद चीजें, इन्हें अवॉइड करे या कम खाए‹ ⤙
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction: मेहदी हसन मिराज को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Maruti Baleno Premium Hatchback: Petrol and CNG Options, Price, Mileage, and Features Explained
IPL में घटिया प्रदर्शन के बाद भी, Maldives में मौज काट रही है पूरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें वजह‹ ⤙