प्रिया आए दिन सोशल मीाडिया पर छोटी- छोटी ड्रेसेस पहनकर स्वैग दिखाती हैं। ड्रेस में स्टाइल दिखाने के साथ हसीना के देसी लुक्स भी कातिलाना होते हैं। तभी तो फैंस भी उनकी एक- एक फोटो पर लोग लाखों लाइक बरससाते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@priyaahujarajda)
सुपर स्टाइलिश हैं आपकी 'रीटा रिपोर्टर'
प्रिया का हर नया लुक पिछले लुक से बहुत अलग होता है, जिसमें फैंस उनकी खूबसूरती निहारते रह जाते हैं। इस फोटो में भी वो पर्पल कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनकर कहर ढा रही हैं। प्रिया के अटायर पर बीड्स और सीक्वेंस वाला वर्क किया गया है। साथ ही टॉप पोर्शन पर फ्लावर जोड़कर लुक को और भी जबरदस्त बनाया गया।
मिनी ड्रेस में लग रही हैं परी जैसी

प्रिया का ब्लैक मिनी ड्रेस वाला लुक भी कुछ कम धांसू नहीं दिखा। डीवा के अटायर की रफल डिजाइन वाली स्लीव्स हैं। और, नेकलाइन स्कायवर नजर आ रही है। वहीं, उनके अटायर का टॉप पोर्शन बॉडी फिटेड है। लेकिन स्कर्ट एरिया परफेक्ट फ्लेयर्ड के साथ शानदार नजर आया। इस तरह के लुक पार्टी से लेकर डेट तक के लिए परफेक्ट रहते हैं।
ब्लेजर को कुछ ऐसे किया है स्टाइल
चेक प्रिंट वाले ब्लैक और वाइट ब्लेजर में स्टाइल दिखाने का मौका भी प्रिया ने हाथ से नहीं जाने दिया। वो ब्लेजर के नीचे ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस ब्रा पहनी दिख रही हैं। और, ब्रा के ऊपर उन्होंने ब्लेजर कैरी कर लुक को पॉवरफुल बना लिया। साथ में वाइट कलर की हाई वेस्ट पैंट में वो कमाल की लगीं। आप भी प्रिया से टिप्स लेकर ब्लेजर को इस तरह स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं।
लहंगे वाला लुक भी नहीं है कम
प्रिया के वाइट लहंगे वाले लुक से इंस्पिरेशन लेकर कोई भी शादी- पार्टी में स्ले कर सकता है। उन्होंने कट स्लीव्स ब्लाउज पहना है। जिसकी राउंड नेकलाइन है। साथ में लहंगा पहना, जिसपर मिरर वर्क हुआ। वहीं, लहंगे के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क ऐड कर लुक को अट्रैक्टिव बना गया। प्रिया ने लुक में एलिगेंट ऐड करने के लिए प्लेन दुपट्टा और पोल्की जूलरी की भी मदद ली।
साड़ी पहनकर चुरा ले गईं दिल
प्रिया का साड़ी वाला लुक भी इतना बढ़िया है कि आप इसे आसानी से रिक्रिट कर लेंगी। उन्होंने चमचमाती हुई लाल रंग की साड़ी पहनी है। जिसपर गोल्ड डिजाइन बने दिख रहे हैं। साड़ी के साथ प्रिया ने ब्लाउज भी मैचिंग पहना है। ऐसे लुक शादी से लेकर किसी पार्टी तक में आपको सबसे अलग और सुंदर दिखाएंगे।
पीली साड़ी में आधी कर ली उम्र

लाल के बाद आप प्रिया का पीली साड़ी वाला लुक देखें। जिसमें उन्हें देख शायद ही कोई कहेगा कि वो 40 साल की हैं। प्रिया की साड़ी पर वाइट पोल्का डॉट डिजाइन बने दिख रहे हैं। साथ में डीवा ने प्लेन वाइट स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनकर खूबसूरती में चार- चांद लगा लिए है। जवां लड़कियों से लेकर हर उम्र की महिलाएं ऐसी साड़ी पहन छा सकती हैं।
You may also like
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से
डीएमके प्रवक्ता के.एस. राधाकृष्णन अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में हुए शामिल
कटनी में शनिवार को होगा 'मप्र माइनिंग कॉनक्लेव 2.0' का आयोजन, देशभर के निवेशक-उद्योगपति होंगे शामिल
मप्र में जनजातीय परिवारों को सशक्त करने के लिए बनेगा तीन लाख 'आदि कर्मयोगियों' का समर्पित संवर्ग