मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज हम मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 90 मीनापुर सीट की बात करेंगे। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक मीनापुर में फिर से जदयू- राजद के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। वर्तमान विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं, यह देखना 2025 के चुनाव में दिलचस्प होगा।
कुशवाहा, सहनी और यादव मतदाता निर्णायक
कभी नक्सल प्रभावित रहा यह विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनावो के आंकड़ों को देखें तो दलों के आधार वोट काफी महत्वपूर्ण हैं। यहां कुशवाहा और सहनी के साथ यादव वोटरों की संख्या कमोबेश एक जैसी है। वैश्य की संख्या भी अच्छी खासी है। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में फिर से 2025 विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़कों की खराब स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं, जो चुनाव के दौरान हावी रहेंगे। मीनापुर विधानसभा में मुख्य रूप से कुशवाहा, सहनी, वैश्य व यादव वोटरों की संख्या है। उम्मीदवारों की हार-जीत इन वोटरों पर काफी कुछ निर्भर करता है। पिछले तीन चुनावों के परिणाम भी यही कुछ बयां करते हैं।
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2010
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2015
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2020
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रमुख मुद्दे
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत के आधार पर जो प्रमुख मुद्दे हैं बूढी गंडक नदी पर पुल नहीं बनना, सब्जी उत्पादन के लिए मार्केट और जर्जर सड़क प्रमुख मुद्दा है।
वर्ष 1952 से लेकर 2020 के चुनाव में मीनापुर सीट से विजयी उम्मीदवार
कुशवाहा, सहनी और यादव मतदाता निर्णायक
कभी नक्सल प्रभावित रहा यह विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनावो के आंकड़ों को देखें तो दलों के आधार वोट काफी महत्वपूर्ण हैं। यहां कुशवाहा और सहनी के साथ यादव वोटरों की संख्या कमोबेश एक जैसी है। वैश्य की संख्या भी अच्छी खासी है। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में फिर से 2025 विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़कों की खराब स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं, जो चुनाव के दौरान हावी रहेंगे। मीनापुर विधानसभा में मुख्य रूप से कुशवाहा, सहनी, वैश्य व यादव वोटरों की संख्या है। उम्मीदवारों की हार-जीत इन वोटरों पर काफी कुछ निर्भर करता है। पिछले तीन चुनावों के परिणाम भी यही कुछ बयां करते हैं।
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2010
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2015
मीनापुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2020
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रमुख मुद्दे
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत के आधार पर जो प्रमुख मुद्दे हैं बूढी गंडक नदी पर पुल नहीं बनना, सब्जी उत्पादन के लिए मार्केट और जर्जर सड़क प्रमुख मुद्दा है।
- बूढ़ी गंडक नदी पर चांदपरणा घाट में नहीं बन सका पुल। इस पार से उस पार जाने के लिए तीन गुना अधिक तय करनी पड़ती है दूरी। पुल नहीं रहने से उस पार जिसकी जमीन उसको खेती करने में हो रही परेशानी।
- सब्जी उत्पादन का यह सबसे बड़ा हब है। मगर, कोल्ड स्टोरेज या खाद्य प्रसंस्करण यूनिट नहीं लगी। किसानों को नहीं मिल पाती सही कीमत।
- जंगली जानवर नीलगाय और बनैया सुअर से किसान रहते परेशान। इसका भी निदान नहीं हो सका।
- पूरे इलाके में पुराने संचरण लाइन से चल रही बिजली। इसे बदलने की जरूरत है। इसके कारण आए दिन रहती है बिजली की समस्या।
- मझौलिया-हजरतपुर-पछयारी सड़क जर्जर। इसका निर्माण होना चाहिए।
वर्ष 1952 से लेकर 2020 के चुनाव में मीनापुर सीट से विजयी उम्मीदवार
You may also like
बार-बार छींकता था युवक` 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
Asia Cup इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड, डालें एक नजर
जोस बटलर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, मार्टिन गुप्टिल का T20I रिकॉर्ड खतरे में
Abhishek Sharma सिर्फ 1 छक्का ठोककर रच सकते हैं इतिहास, दुबई में धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं S. Dhawan का महारिकॉर्ड
श्मशान घाट के पास` से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान अन्यथा हो सकता है अनर्थ