रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 23 मई 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश अलर्ट है।उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को मौसम सुहावना बना रहा है। पहाड़ों में बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने की वजह से तपिश बढ़ गई है। गुरुवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा। तेज धूप खिलने के कारण गर्मी भी बेहाल किया। शाम के समय आंशिक बादल छा गए। वही चार धाम से आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जबकि कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल और पिथौरागढ़ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछार पड़ सकती है। चारधाम और यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
You may also like
निशिकांत दुबे की पोस्ट को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया 'फर्रे', बोलीं- इससे जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता
रोहित और विराट के संन्यास ने किया हैरान, आरसीबी या पंजाब जीते किंग्स आईपीएल 2025 : दिलीप वेंगसरकर
Development should not stop due to weather:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अधिकारियों को सख्त निर्देश, प्रोजेक्ट्स में लाएं तेजी
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ फिर उठी आवाज, जयपुर में मुस्लिम संगठनों का धरना, पढ़ें किस बात का कर रहे विरोध
नोएडा: जेपी इंफ्राटेक के दफ्तर पर CBI का छापा, सबवेंशन स्कीम में घोटाले की जांच तेज