विशाल वर्मा, औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई। अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके अपने पिता ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पिता की हवस का शिकार बनी बेटी ने अपनी मां को पूरी बात बताई। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घर में बेटी को अकेली पाकर किया रेपपीड़िता की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने भाई के साथ एरवाकटरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में गई थी। उस समय घर में उनकी 15 वर्षीय बेटी अकेली थी।मां के अनुसार, 28 अप्रैल की रात को उनका पति (आरोपी) घर वापस आ गया और उसने अपनी ही बेटी के साथ दरिंदगी की हद पार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब मां शुक्रवार देर शाम को घर लौटी, तो बेटी ने रो-रोकर उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद मां ने बेटी को लेकर थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज किया मामलाचौकी इंचार्ज हेमंत चौधरी ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपने पति पर बेटी के साथ रेप को लेकर शिकायती पत्र दिया है। घटना की जांच में मामला सत्य पाया गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
You may also like
चाय के बाद ये गलती न करें, सेहत को होगा बड़ा नुकसान!
99% लोग नहीं जानते ऐलोवेरा जूस के ये चमत्कारी गुण!
पहलगाम हमला: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण कई पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए
राजस्थान में 7 दिन में साबित करनी होगी पहचान वरना बेदखली तय, जानिए क्यों और किसे दी गई ये सख्त चेतावनी ?
आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर कर रही कड़ी कार्रवाई : मंत्री कपिलदेव