Top News
Next Story
Newszop

आज बांदा से बलरामपुर तक बदलेगा मौसम, हल्की रिमझिम से आ सकती है ठंडक, यूपी में अगले 3-4 दिन बारिश के आसार

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश ना होने के कारण गर्मी का सितम जारी है। हालांकि आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला फिर से जारी होने की संभावना जताई गई है। लेकिन मौसम बदलने से तापमान अधिकतर जिलों में 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बुधवार से मौसम फिर से करवट बदल सकता है। जिसके कारण अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश में बारिश हो सकती है। 25 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मऊ और प्रतापगढ़ में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में भी बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है। इसके अलावा संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 4-5 दिन पहले एक लो प्रेशर सिस्टम के जाने से सारी एनर्जी खत्म हो गई है। अभी लो प्रेशर सिस्टम साउथ में डवलप हुआ है। इसलिए यूपी में कोई मानसून ट्रफ भी एक्टिवेट नहीं है। साथ ही लो प्रेशर सिस्टम साउथ में होने के चलते यूपी में मौसम ठहर गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश से मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान बारिश होने के आसार है।मो. दानिश ने बताया कि इसके पीछे का कारण एक लो प्रेशर सिस्टम आंध्र और उड़ीसा के पास होने से इसका असर धीरे-धीरे पूर्वी यूपी में देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले 3 से 4 दिन बारिश हो सकती है। उसके बाद फिर बारिश में कमी आने लगेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यागी साइक्लोन से कोई लेना-देना नहीं है। वो सब खत्म हो चुका है। मो. दानिश ने बताया कि बुधवार से प्रदेश की जनता को थोड़ी थोड़ी राहत मिलने शुरू हो जाएगी। अभी तक तापमान 37 के आसपास रिकॉर्ड हो रहा था। लेकिन अब तापमान धीरे-धीरे कम होगा। साथ ही पूर्वी यूपी में धीरे-धीरे बारिश की संभावना बढ़ने लगेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में थोड़ा बहुत ही तापमान बढ़ेगा।
Loving Newspoint? Download the app now