टीकमगढ़: मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिले का एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। युवक की बाइक और उसका बैग पुलिस को मिला है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि बैग से रुपए और लैपटॉप गायब है।
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के जतारा नगर के रहने वाले शिवम शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के झांसी के नगर मऊरानीपुर में फाइनेंस कंपनी की उगाही करने गए थे। शिवम के परिजनों का कहना है कि शाम करीब 6:45 बजे के आसपास बात हुई थी। उसने बोला था कि जल्दी आ रहा हूं। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपया गायब
परिजनों ने शुक्रवार की शाम जतारा पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने जब शिवम की लास्ट लोकेशन चेक की तो मऊरानीपुर दिखा रहा था। जिसके बाद परिजनों ने रात में ही इसकी सूचना मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश पुलिस को दी और वापस जतारा आ गए। सुबह मऊरानीपुर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि शिवम लापता है और उसकी बाइक और बैग कुरेचा बांध के पास मिला है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की लैपटॉप और करीब डेढ़ लाख रुपया नहीं था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बांध के आसपास तलाशा, लेकिन शाम तक कोई जानकारी नहीं लग सकी।
सीसीटीवी आया सामने
मऊरानीपुर- टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित सारोठिया पेट्रोल पंप का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें लापता युवक शाम 6:15 बजे के आसपास पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलाते हुए दिख रहा है। परिजनों का कहना है कि वह फाइनेंस कंपनी में काम करता था और पैसे लेकर वापस आ रहा था।
एमपी और यूपी पुलिस मिलकर खोज रही
जतारा पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन पर गुमशुदगी कायम कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की पुलिस भी बांध के आसपास तलाश कर रही है लेकिन शनिवार की शाम तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के जतारा नगर के रहने वाले शिवम शुक्रवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के झांसी के नगर मऊरानीपुर में फाइनेंस कंपनी की उगाही करने गए थे। शिवम के परिजनों का कहना है कि शाम करीब 6:45 बजे के आसपास बात हुई थी। उसने बोला था कि जल्दी आ रहा हूं। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपया गायब
परिजनों ने शुक्रवार की शाम जतारा पुलिस थाने में सूचना दी। पुलिस ने जब शिवम की लास्ट लोकेशन चेक की तो मऊरानीपुर दिखा रहा था। जिसके बाद परिजनों ने रात में ही इसकी सूचना मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश पुलिस को दी और वापस जतारा आ गए। सुबह मऊरानीपुर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि शिवम लापता है और उसकी बाइक और बैग कुरेचा बांध के पास मिला है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की लैपटॉप और करीब डेढ़ लाख रुपया नहीं था। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बांध के आसपास तलाशा, लेकिन शाम तक कोई जानकारी नहीं लग सकी।
सीसीटीवी आया सामने
मऊरानीपुर- टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित सारोठिया पेट्रोल पंप का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें लापता युवक शाम 6:15 बजे के आसपास पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल डलाते हुए दिख रहा है। परिजनों का कहना है कि वह फाइनेंस कंपनी में काम करता था और पैसे लेकर वापस आ रहा था।
एमपी और यूपी पुलिस मिलकर खोज रही
जतारा पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन पर गुमशुदगी कायम कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की पुलिस भी बांध के आसपास तलाश कर रही है लेकिन शनिवार की शाम तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
You may also like
15 साल की लड़की के पेट से निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर`
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर`
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते`
ऐसा डॉक्टर, जिसने 6 करोड़ की रकम के लिए काट दिया अपना ही ये खास अंग! अब पड़ गए लेने के देने`