दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण करने वाले श्रमिकों 'श्रमजीवियों' से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, किरेन रीजिजू समेत अन्य मंत्री और सांसद मौजूद थे।
'बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। चार टावरों के नाम हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली, जो भारत की चार महान नदियां हैं... कुछ लोगों को टावर का नाम कोसी रखने में असहजता महसूस होगी। वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे।
बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी ने कोसी नदी के नाम पर टावर को लेकर जिस तरह से बयान दिया वो साफ तौर पर विपक्ष पर निशाना था। पीएम ने बिहार चुनाव का जिक्र कर विपक्ष पर तंज भी कस दिया। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में मतदाता सूचियों को लेकर विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग सरकार की शह पर जानबूझ कर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट रहा है। वहीं, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से चुनाव आयोग की कवायद बताया है।
'बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए आवासीय परिसर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। चार टावरों के नाम हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली, जो भारत की चार महान नदियां हैं... कुछ लोगों को टावर का नाम कोसी रखने में असहजता महसूस होगी। वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "Today I had the fortune of inaugurating the residential complex for my colleagues at the Parliament. The four towers are named- Krishna, Godavari, Kosi, and Hooghly, the four great rivers of India... Some people will feel uncomfortable with… pic.twitter.com/KKvsh3J8o9
— ANI (@ANI) August 11, 2025
बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी ने कोसी नदी के नाम पर टावर को लेकर जिस तरह से बयान दिया वो साफ तौर पर विपक्ष पर निशाना था। पीएम ने बिहार चुनाव का जिक्र कर विपक्ष पर तंज भी कस दिया। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में मतदाता सूचियों को लेकर विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग की इस कवायद का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग सरकार की शह पर जानबूझ कर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काट रहा है। वहीं, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से चुनाव आयोग की कवायद बताया है।
You may also like
11 अगस्त 1947: आज़ादी के ठीक चार दिन पहले, जब देश दो हिस्सों में बंटने की कगार पर था
VIDEO: फैन ने की IPL 2026 में खेलने की अपील, धोनी बोले- 'घुटने में जो दर्द है उसका ख्याल कौन रखेगा?'
WI VS PAK: रोस्टन चेज अकेले पड़े पाकिस्तान पर भारी, दूसरे मैच में कर दी पाक गेंदबाजों की छुट्टी
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक हीˈ दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
Pista Benefits : पिस्ता से बढ़ेगी इम्युनिटी, चमकेगी स्किन और रहेगा दिल स्वस्थ