Next Story
Newszop

Barabanki News: बाराबंकी में शादीशुदा प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, अलग-अलग समुदाय से थे दोनों

Send Push
जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्यार में पागल शादीशुदा प्रेमी जोड़ों का खौफनाक अंत हो गया। दोनों अलग-अलग समुदाय से जुड़े प्रेमी युगल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता पाया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में आम की बाग में कुछ बच्चे गुरुवार सुबह आम बीनने पहुंचे थे। पेड़ से लटके शव देख कर बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। बच्चों के चीखने की आवाज पर आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, मौजूद ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में लटके शव की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युवक की पहचान सूरज और युवती निशा बानो के रूप में की। घटना से शादीशुदा प्रेमी जोड़ों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी प्रेमी सूरज का बिहुरा गांव की निशा बानो के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। जिसका दोनों के परिजन विरोध जता रहे थे। सूचना पर पहुंचे सीओ फतेहपुर जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला दो समुदायों के बीच होने से सतर्कता के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। दोनों के परिजनों से पूछताछ कर फैक्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now