आरती सिंह हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन शादी के बाद से तो उनका जलवा और भी जबरदस्त हो गया है। हर बार वो अपनी पति संग दिखती हैं या तो स्टाइल मारकर दीवाना बना ले जाती हैं। इन दिनों हसीना अपने पति दीपक चौहान संग न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं और बैक टू बैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब एक और फिर 40 साल की आरती विदेश की सड़कों पर मस्ती वाला अंदाज दिखाकर लाइमलाइट में आ गई हैं। लेकिन आरती की फोटो में सबसे खास दिखा उनके गले में दिख रहा मंगलसूत्र।
आरती ने स्टाइल तो दिखाया ही पर संस्कार भी नहीं छोड़े। वहीं, लुक की बात करें तो आरती विदेश में जींस और टॉप पहनकर हुस्न का जलवा दिखा रही हैं। अब आप खुद ही डीवा के कूल लुक की तस्वीरें देख लें। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@artisingh5)
कैजुअल लुक में कूल दिखीं आरती
आरती के लिए किसी भी लुक को खास बनाना बहुत आसान होता है। साड़ी- सूट में तो वो देसी ठाठ दिखाती ही हैं। लेकिन स्टाइलिश अवतार से भी प्रूफ कर देती हैं कि वो सबसे चार कदम आगे हैं। एक्ट्रेस की नयी तस्वीरें भी इसी बात का सबूत है। जींस के साथ छोटा- सा टॉप पहनकर उन्होंने अपनी उम्र को आधा कर लिया है।
वाइट क्रॉप टॉप डाल मारा टशन

वेकेशन वाले लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आरती ने वाइट क्रॉप टॉप सिलेक्ट किया है। जिसकी गहरी वी नेकलाइन लुक के एलिगेंस को डबल कर रही है। साथ ही टॉप की पफी स्लीव्स भी परफेक्ट नजर आईं। टॉप को कूल टच देने के लिए बॉर्डर पर इलास्टिक ऐड किया गया है। तभी टॉप प्लेन होने के बावजूद भी कमाल का नजर आ रहा है।
जींस ने दिया कूल टच
छोटे से टॉप में आरती मस्त लगीं। तो उनकी हाई वेस्ट बैगी और वाइड लेड जींस भी हाइलाइट होती नजर आई। जिसके बेल्टर पोर्शन पर स्ट्रिंग ऐड कर डीटेलिंग दी गई है। साथ ही जींस पर भी नियोन कलर के बने कूल डिजाइन परफेक्ट नजर आए। इसके अलावा जींस के थाई पोर्शन पर जीप भी ऐड की गई है। जिससे आरती का लुक वेकेशन के लिए परफेक्ट बनता दिख रहा है।
लुक में ऐड किए कई एलिमेंट्स
आरती ने वेकेशन वाले लुक को खास बनाने के लिए गले में मंगलसूत्र तो पहना ही। साथ में वो हाथ में कई सारे ब्रेलेट पहनी दिखीं। जिससे उनका स्ट्रीट स्टाइल वाला लुक परफेक्ट बनता दिखा। इसके अलावा हसीना का ब्लैक कलर का क्रास बॉडी बैग भी काफी बढ़िया दिखा। टॉप पर उन्होंने बड़े- बड़े फ्रेम वाला चश्मा भी टांगा हुआ है।
जींस- टी शर्ट में दीपक ने दिखाया स्वैग
अब आप दीपक के लुक पर नजर डालें। वो ब्लैक कलर की टी शर्ट पहने दिख रहे हैं। जिसकी राउंड नेकलाइन है। जबकि स्लीव्स लंबी नजर आ रही हैं। साथ में दीपक ने वाइड लेग जींस पेयर की है, जिसके साइड में ब्लैक और रेड कटा- फटा फैब्रिक जोड़ा गया। हाथ में दीपक ने घड़ी पहनी और, फिर आंखों पर काला चश्मा लगाकर स्वैग दिखाते नजर आए।
जमकर कर रही हैं मस्ती
फैंस ने लुटाया दोनों प्यार
आरती का लुक देखने के बाद फैंस ने हमेशा की तरह इस बार भी खूब प्यार लुटाया। पहले यूजर ने लिखा, 'आरती बहुत खुशी होती है आपको ऐसे खुश देखकर फाइनली आपके सारे सपने पूरे हो रहे हैं।' तो किसी ने लिखा, 'सबको स्ट्रग्ल करने के बाद भी ऐसी लाइफ और लाइफ पार्टनर नहीं मिलता है।' जबकि एक यूजर को तो दोनों के एक साथ देख इतनी खुशी हुई कि उन्होंने लिखा, 'इनकी अलग ही प्यारी- सी दुनिया है।'