सीकर/नीमकाथाना: राजस्थान की राजनीति इन दिनों पानी से भी ज्यादा उबल रही है। सोमवार को सीकर जिले के नीमकाथाना पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर तंज कसा। शहीद दयाराम सैनी की प्रतिमा अनावरण समारोह के मंच से गहलोत ने सीधा कहा- अगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यमुना का पानी नीमकाथाना में ले आए, तो मैं खुद सीएम हाउस जाकर उन्हें माला पहनाऊंगा। गहलोत का ये बयान जहां एक ओर विकास को लेकर कटाक्ष था, वहीं दूसरी तरफ सियासत में तड़का लगाने वाला भी साबित हुआ।
भजन करते रहिए भजनलाल जी, लेकिन पानी भी लाइएपूर्व सीएम गहलोत ने फिल्मी अंदाज में कहा- आप मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह लगे रहो। भजन करते हो, ये अच्छी बात है, हम भी करते हैं। लेकिन भजन करते-करते संकल्प भी करो कि यमुना का पानी लेकर आएंगे। तब मैं मानूंगा और खुद आपको माला पहनाऊंगा। भीड़ में बैठे लोग इस बयान पर जोरदार तालियों और ठहाकों से स्वागत करते नजर आए।
सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय खत्म करने में जुटीदरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीमकाथाना के मावंडा कला स्थित कुडली की ढाणी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीद दयाराम सैनी की प्रतिमा का अनावरण किया। श्रद्धांजलि के साथ ही मंच से बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया। गहलोत ने कहा कि हमने बुजुर्गों को पेंशन दी, दिव्यांगों को सहारा दिया, सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाया और बीजेपी? उन्होंने आते ही हमारी योजनाओं की बलि चढ़ा दी। गहलोत का आरोप था कि बीजेपी सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय खत्म करने में जुटी है।
हमारे वक्त लोग भ्रष्टाचार से डरते थे, अब डर ही खत्म हो गयाभ्रष्टाचार पर भी गहलोत का दर्द झलक पड़ा। बोले- मैं यह दावा नहीं करता कि हमारे वक्त भ्रष्टाचार नहीं था, लेकिन कम से कम डर था। आज तो डर नाम की चीज ही नहीं बची। अपराध और भ्रष्टाचार दोनों चरम पर हैं।
वसुंधरा राजे का नाम लेकर बीजेपी को घेरागहलोत ने कहा- जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं और उन्होंने कोई अच्छा काम किया, तो मैंने उसे रोका नहीं। मैंने उसे आगे बढ़ाया। लेकिन बीजेपी की सोच ही नकारात्मक है। उन्हें सिर्फ कांग्रेस के काम मिटाने हैं, जनता की परवाह नहीं। गहलोत ने भाजपा पर नीमकाथाना से राजनीतिक सौतेलापन बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-हमारी सरकार ने नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बनाया था। बीजेपी सरकार ने दोनों छीन लिए। अब नगर परिषद को भी वापस नगरपालिका बना दिया। यह विकास नहीं, विनाश है।
भजन करते रहिए भजनलाल जी, लेकिन पानी भी लाइएपूर्व सीएम गहलोत ने फिल्मी अंदाज में कहा- आप मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह लगे रहो। भजन करते हो, ये अच्छी बात है, हम भी करते हैं। लेकिन भजन करते-करते संकल्प भी करो कि यमुना का पानी लेकर आएंगे। तब मैं मानूंगा और खुद आपको माला पहनाऊंगा। भीड़ में बैठे लोग इस बयान पर जोरदार तालियों और ठहाकों से स्वागत करते नजर आए।
सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय खत्म करने में जुटीदरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीमकाथाना के मावंडा कला स्थित कुडली की ढाणी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीद दयाराम सैनी की प्रतिमा का अनावरण किया। श्रद्धांजलि के साथ ही मंच से बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया। गहलोत ने कहा कि हमने बुजुर्गों को पेंशन दी, दिव्यांगों को सहारा दिया, सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाया और बीजेपी? उन्होंने आते ही हमारी योजनाओं की बलि चढ़ा दी। गहलोत का आरोप था कि बीजेपी सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय खत्म करने में जुटी है।
हमारे वक्त लोग भ्रष्टाचार से डरते थे, अब डर ही खत्म हो गयाभ्रष्टाचार पर भी गहलोत का दर्द झलक पड़ा। बोले- मैं यह दावा नहीं करता कि हमारे वक्त भ्रष्टाचार नहीं था, लेकिन कम से कम डर था। आज तो डर नाम की चीज ही नहीं बची। अपराध और भ्रष्टाचार दोनों चरम पर हैं।
वसुंधरा राजे का नाम लेकर बीजेपी को घेरागहलोत ने कहा- जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं और उन्होंने कोई अच्छा काम किया, तो मैंने उसे रोका नहीं। मैंने उसे आगे बढ़ाया। लेकिन बीजेपी की सोच ही नकारात्मक है। उन्हें सिर्फ कांग्रेस के काम मिटाने हैं, जनता की परवाह नहीं। गहलोत ने भाजपा पर नीमकाथाना से राजनीतिक सौतेलापन बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-हमारी सरकार ने नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बनाया था। बीजेपी सरकार ने दोनों छीन लिए। अब नगर परिषद को भी वापस नगरपालिका बना दिया। यह विकास नहीं, विनाश है।
You may also like
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था : सुनील शर्मा
कांग्रेस ने हमेशा भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाए हैं : संजय उपाध्याय
उत्तराखंड में कौशल आधारित शिक्षा पर सरकार का विशेष फोकस : मंत्री धन सिंह
टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपिताें को 20 वर्ष की कैद