Next Story
Newszop

AC चालू करने को कहा तो बदतमीजी पर उतरा OLA कैब ड्राइवर, गर्भवती महिला को दी घिनौनी धमकी, पोस्ट वायरल

Send Push
OLA Cab Driver Viral Post: नोएडा एक्सटेंशन से साकेत जा रही एक गर्भवती महिला ने ओला कैब ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि जब उन्होंने कैब में एयर कंडीशनर (AC) ऑन करने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि उन्हें धमकी दी कि पेट में लात मारकर बच्चा गिरा देगा।

महिला ने यह पूरी घटना LinkedIn पर एक पोस्ट के जरिए साझा की, जिसमें उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने Cherry County (Noida Extension) से Saket, New Delhi के लिए ओला कैब बुक की थी।
ड्राइवर ने कहा – ‘तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा’ image

महिला ने लिखा - कैब में बैठने के बाद मैंने ड्राइवर से AC चालू करने के लिए कहा, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। जब मैंने जोर देकर कहा, तो वो गुस्से में आ गया और बोला, ‘तेरे पेट में लात मार कर बच्चा गिरा दूंगा।' इतना ही नहीं, महिला ने दावा किया कि ड्राइवर ने उन्हें जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया और धमकी दी, 'अभी आगे देखो क्या-क्या होता है।'


ओला से की शिकायत, कार्रवाई पर सवाल image

महिला ने ओला की कस्टमर सर्विस और महिला हेल्पलाइन पर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। ओला ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, 'हमने उपयुक्त कार्रवाई की है और ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।'हालांकि, महिला ने सवाल उठाया है कि ‘उपयुक्त कार्रवाई’ का मतलब क्या है? उन्होंने ओला से इस पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की है।


सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं image

महिला की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आपके पास गाड़ी का नंबर और ड्राइवर की फोटो है तो उसे ज़रूर शेयर करें।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।' इस खबर के लिखे जाने तक ओला या उसके सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से महिला की पोस्ट पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।आप क्या सोचते हैं? क्या ऐसे मामलों में कंपनियों को कानूनी कार्रवाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिए? अपने विचार नीचे कमेंट करें।

Loving Newspoint? Download the app now