Next Story
Newszop

गर्मी में गांववालों ने लगाया सॉलिड जुगाड़, पेड़ पर बांधे पंखे, वीडियो देख लोगों ने पूछा- बिजली कहां से आ रही है?

Send Push
आपने पब्लिक प्लेसेस पर अक्सर आते-जाते लोगों के लिए पंखे लगे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने पेड़ों पर किसी को पंखे लगाते हुए देखा है, जिनकी हवा खाने के लिए लोगों की भीड़ खड़ी रहती है?

गांवों के लोगों को यूं ही जुगाड़ू नहीं कहा जाता है। वो हर समस्या का कोई न कोई देसी जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। जुगाड़ भी ऐसा जिसमें पैसे या मेहनत नहीं लगती, बल्कि अगर कुछ लगता है तो वो है 'टेकनोलॉजिया'।
गांव में बना स्पेशल पंखों वाला पेड़ image

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गांव में किसी बड़े से पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ हवा खाने के लिए खड़ी है। लेकिन ये भीड़ पेड़ की हवा नहीं, बल्कि उनकी लंबी-लंबी शाखाओं पर टंगे पंखों की हवा खाने के लिए मौजूद हैं।


देखें वायरल वीडियो​इस वीडियो में पेड़ पर कई सारे पंखे लगे हुए हैं, जो बड़ी स्पीड में चल रहे हैं, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई नजर नहीं आ रही है। ऐसे में लोग कमेंट सेक्शन में ये भी दावा कर रहे हैं कि ये पंखे बिना बिजली के चल रहे हैं। लेकिन वीडियो देखकर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है किआखिर ये पंखे चल कैसे रहे हैं। ​ये वीडियो @renuy305 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर करीब 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया।
यूजर्स ने की देसी जुगाड़ की तारीफ image

कई यूजर्स इस जुगाड़ को देखकर शॉक हो गए, तो कुछ ने गांववालों की इस टेक्नोलॉजी की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा दिमाग लगाया। बिना बिजली के पंखे चल रहे हैं और हवा भी ठंडी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘गांव वाले नई-नई टेक्नोलॉजी आजमाते रहते हैं।’

Loving Newspoint? Download the app now