नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग लग गई है। ये आग अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में लगी है। बताया जा रहा है कि 10 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। एम्स के इतने संवेदनशील वार्ड में यह आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के बाद इस बात का पता लगाया जाएगा कि आग आखिर कैसे लगी। शुरुआत जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद अब तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
अग्निशमन विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना शाम करे करीब सवा पांच बजे मिली थी। सूचना मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। कुछ ही देर में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।
बारिश का पानी भरने की घटना भी आई सामनेबता दें कि आज ही बारिश के कारण एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक 8वें फ्लोर पर भी पानी भरने की जानकारी भी सामने आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमरजेंसी के बाहर भी पानी भर गया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एम्स में पानी टपकने या कुछ वार्ड में पानी भरने वाले वीडियो शेयर किए थे।
अग्निशमन विभाग से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना शाम करे करीब सवा पांच बजे मिली थी। सूचना मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। कुछ ही देर में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।
बारिश का पानी भरने की घटना भी आई सामनेबता दें कि आज ही बारिश के कारण एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक 8वें फ्लोर पर भी पानी भरने की जानकारी भी सामने आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमरजेंसी के बाहर भी पानी भर गया था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एम्स में पानी टपकने या कुछ वार्ड में पानी भरने वाले वीडियो शेयर किए थे।
You may also like
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन कीˈ 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
इस जानवर का मांस होता है सबसे ज्यादा स्वादिष्ट, साथ ही इसका सेवन करने से होते है चमत्कारी स्वाथ्य लाभ
हरियाणा में टीचर और छात्र का अनोखा प्यार: अपहरण का मामला
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटीˈ मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान