हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर कोई चावल को अलग-अलग नुस्खे की मदद से चेहरे पर लगाता है और जरूरी नहीं है कि हर रेमेडी असर करे। इसलिए आज हम आपको इस लेख में चावल को चेहरे पर इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने वाले हैं। इस नुस्खे का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर न सिर्फ ग्लो पाएंगे, बल्कि ये आपके चेहरे से दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करेगा। आइए हम इस सही तरीके के बारे में जानते हैं।
क्या है चेहरे पर चावल इस्तेमाल करने का सही तरीका

चावल को चेहरे पर इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है इसके राइस वॉटर का टोनर बनाकर इस्तेमाल करना। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे चेहरे पर आधे से ज्यादा समस्याएं डिहाइड्रेशन के कारण होती हैं।
ऐसे में जब हम राइस वाटर टोनर का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो त्वचा की आवश्यक नमी बरकरार रहती है और चेहरे पर निखार बना रहता है। आइए जानें टोनर बनाने का तरीका।
राइस वाटर टोनर बनाने के लिए क्या चाहिए?
- पानी- 1 गिलास
- चावल- 4 चम्मच
- ग्लिसरीन- 1 चम्मच
- कच्चा दूध- 2-3 चम्मच
नोट- आप चाहें तो सामग्री की मात्रा को बढ़ा भी सकते हैं ताकि टोनर की मात्रा भी ज्यादा हो जाए और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर पाएं।
ऐसे तैयार करें टोनर
- सबसे पहले आप एक रात पहले सोने से पहले पहले एक बड़ी कटोरी में पानी और उसमें 4 चम्मच चावल के डालकर भिगो लें।
- अगले दिन सुबह उठकर चावल को पानी सहित मिक्सी में डालकर पीस लें।
- अब आप इस चावल वाले पानी को छानकर लीक्वीड अलग कर दें।
- इसके बाद आप इस राइस वॉटर को एक स्प्रे बोतल में भर दें।
- अब बोतल में ग्लिसरीन और दूध डालकर मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है आपके चेहरे पर निखार लाने का और चावल को चेहरे पर इस्तेमाल करने का सही तरीका।
- आप रोजाना सुबह शाम इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर देखें कैसे आपकी स्किन ग्लो करती है।
चावल का फेस पैक भी है फायदेमंद
एक ओर जहां टोनर हमारी स्किन को हाइड्रेट रखता है तो वहीं चावल से तैयार फेस पैक हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करने, पोर्स को क्लीन करने और चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए राइस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
You may also like
जब दूल्हे पहुँच गए एक साथ … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह ⁃⁃
OMG! बीवियों के बीच पति का बंटवारा, 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का आदेश; संडे को चलेगी मर्जी ⁃⁃
रूस में रहस्यमयी वायरस की खबरों से हड़कंप, विशेषज्ञ बोले- अफवाह
कर्नाटक में दूल्हे का ट्रैफिक जाम में भागना, पत्नी हैरान
सफर भी, स्वाद भी, सेवा भी! इस ट्रेन में सफर करें, मुफ्त में खाना भी खाएं, क्या आप जानते हैं कौन सी ट्रेन 29 सालों से मुफ्त लंगर दे रही है?