महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरती की वजह से वायरल हुई मोनालिसा को हर कोई जानता है। महाकुंभ में माला बेचते-बेचते कब मोनालिसा इंटरनेट पर छा गई थी किसी को पता ही नहीं चला था। वायरल होने के बाद मोनालिसा कई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चाओं में रहीं। लेकिन अब हसीना का दुल्हन वाला अवतार सामने आते ही लाइमलाइट में छा गया है। इंदौर के महेश्वर की एक आम सी लड़की मोनालिसा भोसले का नया रूप देखने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। यहां तक कि एक नजर में तो मोनालिसा को पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा। लेकिन उनकी खूबसूरत आंखें और सुंदर चेहरा आपका दिल जीत लेगा। चलिए दिखाते हैं आपको कैसा है मोनालिसा का दुल्हन वाला रूप।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम वीडियो ग्रेब @kavyamakeover_) क्या शादी कर रहीं मोनालिसा दरअसल इंस्टाग्राम अकाउंट काव्या मेकओवर से मोनालिसा का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें मेकअप आर्टिस्ट बबली अहिरवार मोनालिसा को दुल्हन की तरह सजाती हुईं नजर आईं है। हालांकि यह सिर्फ नॉर्मल शूट के लिए ब्राइडल मेकअप कराया गया है या शादी से जुड़ी कोई बात है इसका पता नहीं चल पया है। लेकिन लाल जोड़ा पहनने के बाद मोनालिसा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। मोनालिसा का लाल खूबसूरत जोड़ा अब मोनालिसा के ब्राइडल रेड लहंगे की बात करें तो ये क्लोदिंग ब्रांड Pinky style studio के कलेक्शन है। इसका राउंड नेकलाइन वाला हैवी ब्लाउज सिल्वर इंट्रीकेट एमब्रॉयडरी से सजा हुआ है। ए-लाइन स्कर्ट में भी ब्लाउज की तरह खूबसूरत कढ़ाई की गई है। खास बात है कि मोनालिसा ने टीजिंग एलिमेंट एड करने के लिए दो दुपट्टे स्टाइल किए हैं। पहले वाले दुपट्टे के बॉर्डर की कढ़ाई लहंगे से पूरी तरह मैच हो रही है, इसे उल्टे हाथ पर फैलाते हुए ड्रैप किया गया है। जबकि सिर पर उड़ने के हिसाब से दूसरा दुपट्टा लाइटवेट है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है। जूलरी लगी सबसे सुंदर मोनालिसा के लुक में सबसे ज्यादा उनकी जूलरी हाइलाइट हो रही है। ग्रीन बीड्स और सिल्वर स्टोन से बना हैवी चोकर ब्लाउज की नेकलाइन पर परफेक्ट मैच हो रहा है। हसीना ने मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टेटमेंट रिंग, मांगटीका, नथ, बैंगल और चूड़ियां पहनी हैं। जबकि ब्राइडल मेकअप पर न्यूड लिप्सटिक और बिंदी हसीना को चांद सा सुंदर दिखा रही है। मोनालिसा का दुल्हन वाला अवतार
You may also like
बाबिल खान ने पिता इरफान खान की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई
राजस्थान में युवक की निर्मम हत्या: पुलिस ने इंटरनेट सेवा बंद की
डायबिटीज के नए लक्षण: मुंह की बदबू से बढ़ी चिंता
पुलिसकर्मी की अनोखी छुट्टी की अर्जी ने सबको किया हैरान
अजीबोगरीब तरीके से कमाई: लतीशा जोन्स ने थूक बेचकर बनाई करोड़पति बनने की कहानी