India
Next Story
Newszop

राजस्थान के बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी, रोहित गोदारा के नाम पर मांगी ₹20000000 की फिरौती, पढ़ें पुलिस ने क्या बताया

Send Push
चूरू : राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ में एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जान बचाने के लिए दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बता रहा है। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 16 सितंबर की है। सुजानगढ़ के वार्ड नंबर 19 निवासी जावेद नाम के एक व्यापारी को दोपहर 3:50 बजे एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें सिर्फ 'H' लिखा था। एक मिनट बाद ही एक अनजान नंबर से कॉल आई। यह नंबर +351960245756 था। पहले तो जावेद ने कॉल नहीं उठाया, लेकिन 4:09 पर फिर से उसी नंबर से कॉल आने पर उन्होंने बात की। मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं...फोन करने वाले ने कहा, 'मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। आपको दो करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। भाईचारे से देते हो ठीक है नहीं तो जान से मारना पड़ेगा।' उसने आगे कहा, 'प्रशासन से कहकर तुम सुरक्षा गार्ड ले लोगे लेकिन तब तुम्हारी फैमिली को कौन बचाएगा। चाहे इसके लिए घर बेचना पड़े तो बेच, दो करोड़ तो देने ही पड़ेंगे। चाहे प्रशासन से कन्फर्म कर ले। मेरे हाथों किस्मत वालें को ही फोन होता है जावेद भाई। ₹2 करोड़ की फिरौती के लिए तुम्हे फोन किया है'। पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगड़ा पाएगीलगभग तीन मिनट तक चली बातचीत में धमकी देने वाले ने यह भी कहा, 'प्रशासन पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगड़ा पाएगा। दो करोड़ तो तुम्हे देने पड़ेंगे। अब तुम्हारी मर्जी।' उसने आगे कहा, चाहे तो दो कराड़े के बदले में किसी की हत्या करवा लो या फिर हमसे हथियार ले लो। इस मामले में सुजानगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। हालांकि, घटना के वक्त पीड़ित जयपुर में था। इसलिए मामला जयपुर के संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now