नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने शनिवार को 26/11 मुंबई अटैक के विलेन तहव्वुर हुसैन राणा का वॉयस और हैंड राइटिंग सैंपल लिया। वॉयस सैंपल एनआईए हेडक्वॉर्टर में फरेंसिक एक्सपर्ट ने लिया। जबकि हैंड राइटिंग सैंपल पटियाला हाउस कोर्ट में जज के सामने लिया गया। इसमें राणा से उसका नाम-पता और A,B,C,D से Z तक और 1,2,3 से 10 नंबर लिखवाए गए। इसकी अलग-अलग 5 कॉपियां कराई गई हैं।एनआईए सूत्रों ने बताया कि वॉयस सैंपल लेने के लिए राणा से उसकी उसी लाइव आवाज का सैंपल लिया गया, जो वॉयस रिकॉर्डिंग उसकी अमेरिकी कोर्ट में जमा है। सैंपल लेने के लिए एनआईए टीम के साथ फरेंसिक एक्सपर्ट थे, जिन्होंने राणा का यह सैंपल लिया। सूत्रों ने बताया कि भले ही राणा एनआईए को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन उसके सैंपल्स लेते हुए उसने इंकार नहीं किया। शुरूआत में उसने जरूर पूछा कि यह सब किसलिए, लेकिन बाद में उसने अपने यह दोनों सैंपल देने के लिए रजामंदी दे दी।सूत्रों के मुताबिक, राणा ने अपने यह दोनों सैंपल इंग्लिश में ही दिए। इसका कारण भी यही बताया जा रहा है कि एनआईए के पास उसकी मुंबई हमले से संबंधित जो भी रिकॉर्डिंग और हैंड राइटिंग हैं। वह सब इंग्लिश में ही हैं। अब राणा के इन दोनों सैंपल्स को जांच एजेंसी अपने पास मौजूद उसकी फोन रिकॉर्डिंग और हैंड राइटिंग से मिलान करेगी। इससे एनआईए के पास मुंबई हमले के जो भी सबूत हैं, वे वेरिफाई हो सकेंगे। लाई डिटेक्टर, पॉलिग्राफ टेस्ट भी होगा?सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में राणा का लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा। लेकिन इसके लिए अभी राणा से कुछ नहीं कहा गया है। मुमकिन है कि यह टेस्ट उसके तिहाड़ जेल जाने के बाद ही कराए जाएं। क्योंकि पहले 18 और बाद में 12 दिन की रिमांड बढ़ाए जाने के बाद अब राणा की रिमांड और नहीं बढ़ सकेगी। उसे अब जेल भेजा जाएगा।
You may also like
Roadways Bus Bharti 05 : रोडवेज बसों में ड्राइवर और कंडक्टर के 5000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ˠ
नेहरु के बनाये रिश्ते, मोदी ने किस तरह एक-एक कर खोये ˠ
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ⌄ “ ˛
बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस जिन्होंने प्यार के लिए अपनाया मुस्लिम धर्म
पानीपुरी विक्रेता को जीएसटी नोटिस: ऑनलाइन भुगतान से बढ़ी कमाई