झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में शादी के वीडियोग्राफर की गोली मारकर हत्या करने की वारदात के बाद प्रशासन ने एतिहातन इलाके का नेट बंद कर दिया। इस वारदात के बाद दो पक्षों में तनाव के हालात गुरुवार रात से पैदा हो गए थे, जिन्हें काबू करने के लिए जिला प्रशासन सहित संभाग स्तर के प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। सरकार ने हालात को देखते हुए लॉ एंड आर्डर के एडीजी विशाल बंसल को मौके पर भेजा। कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड मौके पर पहुंचे। कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और एसपी ऋचा तोमर डग पहुंचे। इन प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाकर डग कस्बे में उपजे तनाव अब छंट गया है। । इन मांगों पर सहमति के बाद शांत हुआ आक्रोशझालावाड़ पुलिस अधीक्षक ॠचा तोमर ने बातचीत करते हुए बताया कि डग कस्बे में अब हालात ठीक है। हालांकि अभी इलाके का नेट बंद है। मृतक के परिजनों से प्रशासन की समझाइश हुई और माहौल शांत हो गया। और समझौता हुआ है। मृतक शंभू सिंह की पत्नी और शंभू सिंह के छोटे भाई को संविदा पर नौकरी दी। आश्रित परिवार को सरकार और क्षेत्रीय विधायक कालूलाल मेघवाल की ओर से 40 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। पुलिस ने अब तक इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेहान नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही सोहेल नाम के बदमाश के नाम ₹25000 का इनाम घोषित किया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मुआवजे की समझाइश होने के बाद जाकर आक्रोशित लोगों ने डग- चोमहला सड़क जो जाम की हुई थी उसे बहाल किया। जबकि परिजनों ने सरकार से एक करोड रुपए आर्थिक मदद की मांग, आश्रित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी और बदमाशों का आवास बुलडोजर से तोडा जाए। रात को आग के हवाले दुकान करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई वापस लेने की मांग की गई थी। आक्रोशित लोगों ने दुकानों को आग के हवाले किया गुरुवार की रात को वीडियोग्राफर शंभू सिंह की हत्या की वारदात से कस्बे के लोग, समाज के लोग आक्रोशित हुए। इस वारदात ने सांप्रदायिक रूप अख्तियार किया। 3 घंटे तक कस्बे में भारी बवाल रहा। गुस्साए लोगों ने एक समुदाय विशेष की दुकानें आग के हवाले कर दी। कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ। उसके बाद जाकर डग कस्बे में प्रशासन तैनात हुआ और हालात को कंट्रोल करने की मशक्कत शुरू हुई और इसमें शुक्रवार की सुबह हो गई। सुबह से कस्बे के बाजार बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने, मुआवजे की मांग आदि को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ऐसे में मौके पर पहुंचे प्रशासन ने इलाके की नेटबंदी की। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा। लोगों की गतिविधियों की निगरानी रखी गई। इस दौरान समझाइश के दौर चले। तब जाकर मामला शांत हो पाया। मामूली कहासुनी में मारी गोली गौरतलब है कि गुरुवार को लसुड़िया शंभू सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी। वह शादी के कार्यक्रम में वीडियोग्राफी करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान सड़क पर कार में आए बदमाशों की कार शंभू सिंह से टच हो गई थी। इसी दौरान आपस में कहासुनी हुई और कार में सवार बदमाशों ने उसे गोली मार के मौत के घाट उतार दिया।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: फैशन शो में ब्रूक की मुश्किलें
26 अप्रैल शनिवार के दिन खुल जायेंगे इन राशियों के बंद किस्मत के द्वार, होगी अचानक धन की प्राप्ति
बैक पेन से राहत: युवा उद्यमियों के लिए लाभकारी व्यापार विचार
अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ शुरू किया बड़ा निर्वासन अभियान
प्रेमानंद महाराज पर लगे आरोप: क्या हैं सच्चाई?