Study in US: अमेरिका में हायर एजुकेशन हासिल करना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, इस सपने को पूरा करने के लिए अच्छा-खासा बैंक बैलेंस होना जरूरी है। हर यूनिवर्सिटी का अपना एक एडमिशन क्राइटीरिया होता है, जिसके जरिए ये पता लगाया जाता है कि क्या किसी स्टूडेंट के पास पढ़ने के लिए पर्याप्त पैसे हैं या नहीं। F-1 स्टूडेंट वीजा हासिल करने के लिए फॉर्म I-20 की जरूरत पड़ती है, जिसे जारी करने की जिम्मेदारी एडमिशन देने वाली यूनिवर्सिटी की होती है। हालांकि, फॉर्म I-20 जारी करने से पहले यूनिवर्सिटी हर छात्र का फाइनेंशियल वेरिफिकेशन करती है, ताकि ये पता लगाया जा सके उसके पास ना सिर्फ ट्यूशन फीस भरने के पैसे हों, बल्कि अमेरिका में रहने-खाने के लिए भी जरूरी रकम हो। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स को तो आर्थिक मदद मिल जाती है, जबकि कुछ स्कॉलरशिप भी पा जाते हैं। मगर बहुत से ऐसे छात्र होते हैं, जिन्हें ये सब नहीं मिलता है और उन्हें साबित करना पड़ता है कि उनके पास अमेरिका में पढ़ने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। पैसे होने के सबूत कैसे दिए जाते हैं?हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी के पास पैसे होने का सबूत है, तो वह किस तरह से यूनिवर्सिटी को ये बात साबित करेगा। उसे कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। बैंक स्टेटमेंट: बैंक स्टेटमेंट के जरिए मालूम चलता है कि किसी छात्र के पास ट्यूशन फीस और रहने-खाने का खर्च उठाने भर पैसे हैं। स्टूडेंट्स अपने नाम के बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट या फिर अपने स्पांसर (पैरेंट्स या कानूनी गार्जियन) के नाम वाले बैंक स्टेटमेंट को सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं। इसमें सारी डिटेल्स मिल जाती हैं। फिक्स डिपोजिट: अमेरिका में कुछ ऐसी भी यूनिवर्सिटीज हैं, जो FD सर्टिफिकेट को फाइनेंशियल सबूत के तौर पर स्वीकार करती हैं। अगर कोई छात्र FD कर रहा है, तो उसे सुनिश्चित करना होगा कि उसकी अवधि नहीं नहीं हो, यानी अगर वह चाहे तो आसानी से पैसा निकाल पाए। एफिडेविट: अगर पैरेंट्स, रिश्तेदार या लाभार्थी छात्र की पढ़ाई के लिए पैसा दे रहा है तो उसे सपोर्ट करने का एफिडेविट देना होगा। ये डॉक्यूमेंट स्पांसर द्वारा छात्र की पढ़ाई के लिए पैसा देने की उसकी मंशा और क्षमता की पुष्टि करने वाला एक औपचारिक घोषणापत्र है। इसमें उसका नाम और बाकी जरूरी डिटेल्स होनी चाहिए। स्कॉलरशिप लेटर: कुछ छात्रों को अमेरिका में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप, ग्रांट और फाइनेंशियल एड भी मिलती है। ऐसे छात्र पढ़ाई के लिए पैसा होने का सबूत स्कॉलरशिप लेटर के जरिए दे सकते हैं। इस लेटर में जानकारी होती है कि छात्र को कितने अमाउंट का स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। लोन अप्रूवल डॉक्यूमेंट: बहुत से छात्र विदेश में पढ़ने के लिए लोन लेते हैं। आमतौर पर ये लोन कुछ गिरवी देने के बदले मिलते हैं। लोन अप्रूवल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल भी पैसा होने के सबूत के लिए किया जा सकता है। इससे ये साबित हो जाएगा कि छात्र को पढ़ने के लिए एक बैंक पैसे दे रहा है।
You may also like
पति या दमाद, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? जानिए पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद क्या बोली..
RBI ने तय की गोल्ड बॉन्ड की समयपूर्व निकासी की दर, निवेशकों को मिलेगा 211% तक रिटर्न
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को दिया 189 रन का टारगेट, पोरेल-राहुल ने संभाली पारी, स्टब्स-अक्षर ने दिखाया दम
वक्फ के नाम पर इस्लामी जिहादी ताकतों को भड़काने की कोशिश कर रहा विपक्ष : विनोद बंसल
10 दिन में 1008 स्थानों पर शिविर लगाकर संस्कृत सिखाई जाएगी : कपिल मिश्रा