Business
Next Story
Newszop

आयुष्मान भारत मोदी सरकार का बड़ा ट्रंपकार्ड, दूसरे किन देशों में चल रही है ऐसी स्कीम?

Send Push
नई दिल्‍ली: आयुष्मान भारत मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसका मकसद देश के गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह योजना भारत के इतिहास में सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है। बीते रोज आयुष्‍मान भारत योजना को लेकर केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 साल और इससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए हेल्‍थ कवरेज को मंजूरी दे दी। इससे 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। इससे 6 करोड़ बुजुर्गों को पांच लाख रुपये का फ्री हेल्‍थ कवर मिलेगा। यह साधारण बात नहीं है। कुछ चुनिंदा देशों में ही इस तरह का हेल्‍थ कवरेज है। आइए, यहां उनमें से कुछ देशों के बारे में जानते हैं जहां आयुष्मान भारत से मिलती-जुलती फैसिलिटी है। 1. ब्रिटेन की 'नेशनल हेल्थ सर्विस'सबसे पहले बात करते हैं ब्रिटेन के 'नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS)' की। सभी ब्रिटेनवासियों को NHS के जरिये मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्‍ध है। इसे चलाने के लिए सरकार टैक्स से पैसा लेती है। NHS में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर दवाइयां और दांतों का इलाज भी शामिल है। 2. अमेरिका में 'मेडिकेयर'अमेरिका में 'मेडिकेयर' के तहत 65 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों और कुछ खास बीमारियों से जूझ रहे नौजवानों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। मेडिकेयर के लिए पैसा लोगों के वेतन से कटता है और कुछ पैसा लोग खुद भी देते हैं। इसमें अस्पताल में रुकना, डॉक्टर को दिखाना और बाकी इलाज शामिल हैं। 3. कनाडा का CHAकनाडा में 'कनाडा हेल्थ एक्ट' के तहत सभी नागरिकों और स्थायी निवासियों को मुफ्त इलाज मिलता है। इसके लिए पैसा ज्यादातर प्रांतीय और क्षेत्रीय सरकारें देती हैं। बाकी थोड़ा बहुत संघीय सरकार देती है। इसमें भी अस्पताल में रुकना, डॉक्टर को दिखाना और दवाइयां लेना शामिल है। 4. मेडिकेयर ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया में 'मेडिकेयर ऑस्ट्रेलिया' है। यह सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और स्थायी निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं देता है। इसे चलाने के लिए सरकार टैक्स से पैसा लेती है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डॉक्टरों को दिखाने और दवाओं तक का खर्च कवर होता है। 5. कई देशों में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेजइसके अलावा, कई देश 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC)' की ओर काम कर रहे हैं। इसका मकसद है कि हर किसी को बिना पैसे की चिंता किए इलाज मिले। थाईलैंड, रवांडा और घाना जैसे देशों ने UHC के लिए अच्छी पहल की है और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया है। 'आयुष्मान भारत' से कैसे मिलती-जुलती हैं ये स्‍कीमें? सरकारी फंडिंग: विकसित और कुछ अन्‍य चुनिंदा देशों में चल रही इन सभी स्‍कीमें की फंडिंग मुख्य रूप से सरकार करती है। इससे बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्‍ध हो जाती है। यूनिवर्सल कवरेज: इन स्‍कीमों का उद्देश्य आबादी के बड़े हिस्से को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। अक्सर उन लोगों पर फोकस करते हुए जिनके पास इंश्‍योरेंस का खर्च उठाने का साधन नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर जोर: इनमें से कई योजनाएं बीमारी को रोकने और समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के तरीके के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देती हैं।वैसे, इन योजनाओं की बारीकियां और कार्यान्वयन अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन, इन सभी का उद्देश्य अपने नागरिकों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार करना है।
Loving Newspoint? Download the app now