नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण दुनियाभर के शेयर मार्केट सहम गए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स 930 अंक की गिरावट के साथ 75,364 और निफ्टी 345 अंक की कमजोरी के साथ 22,904 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर स्टॉक मार्केट में एक शेयर ऐसा भी रहा, जिसमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यानी गिरते मार्केट में यह शेयर रॉकेट बन गया। इस शेयर का नाम धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Dhanashree Electronics Ltd) है।शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का असर लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप पर अधिक दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1516 अंक की गिरावट के साथ 50,645 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 579 अंक की कमजोरी के साथ 15,675 पर था। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। केवल फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए हैं। कहां पहुंची कीमत?धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी वाला रहा। 20 फीसदी की तेजी के साथ यह 88.74 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 61 फीसदी की तेजी आई है। यानी यह शेयर पिछले एक महीने से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो यह एक महीने के मुकाबले कम रहा है। एक साल में इस शेयर ने करीब 53 फीसदी रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक हफ्ते में इसमें कमाल की तेजी आई है। पिछले शुक्रवार से लेकर इस शुक्रवार तक यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। 5 साल में जबरदस्त रिटर्नइस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इसकी कीमत 13.30 रुपये थी। अब 88.74 रुपये है। ऐसे में इसने 5 साल में निवेशकों को करीब 567 फीसदी रिटर्न दिया है।अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 6.67 लाख रुपये होती। यानी 5 साल में आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 5.67 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। क्या है कंपनी का काम?यह कंपनी लाइटिंग मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिकल गुड्स मार्केटिंग, इंस्टॉलेशन सर्विसेज, प्रोफेशनल ऑडियो, रिकॉर्डिंग स्टूडियो आदि के कारोबार से जुड़ी है। यह 29 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी है। यह कई तरह की एलईडी लैंप, स्मार्ट लाइट आदि बनाती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 125.92 करोड़ रुपये है। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत
आईपीएल 2025 : वार्न-कुंबले जो कर नहीं कर पाए, वह हार्दिक पांड्या ने करके दिखाया
.सातवीं पास लोहार ने बनाया अनोखा चूल्हा, सिर्फ 1 रुपये में पकता है खाना, राष्ट्रपति से मिला सम्मान ⁃⁃
Health Tips: पाचन तंत्र को सही बना देता है तरबूज, सेवन करने से सेहत को मिलते हैं ये लाभ
70 साल की महिला बन गई एडल्ट स्टार, बडे-बडो के निकाल दिये पसीने, देखकर लोग हैरान ⁃⁃