Next Story
Newszop

ऑटो ड्राइवर से रोल्स रॉयस मालिक बनने तक का सफर! बेंगलुरु के सत्या शंकर की कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

Send Push
Sathya Shankar Rolls Royce Phantom VIII: कहते हैं कि जिस तरह सपने देखने के लिए नींद की जरूरत होती है, उसी तरह सपने पूरे करने के लिए मेहनत और जज्बे के साथ ही धैर्य की भी जरूरत होती है। बेंगलुरु के सत्या शंकर की कहानी भी सपने, हिम्मत, मेहनत और लगन जैसी सकारात्मक बातों को समेटे एक ऐसी दुनिया के बारे में बताती है, जहां ऑटो रिक्शा ड्राइवर से दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक रोल्स रॉयस फैंटम के मालिक बनने तक का सफर है। बिंदू जीरा मसाला सोडा ने बदल दी किस्मतकहानी शुरू होती है 1980 के दशक से, जब सत्या शंकर बेंगलुरु की सड़कों पर ऑटो चलाते समय जवान होते इस शहर में अपनी पहचान बनाने और बेहतर करने का सपना संजो रहे थे। समय बदलता गया, उन्होंने ऑटो के लिए लिए लोन के चुकाने के बाद ऑटो बेचकर अपने लिए एंबैसडर कार खरीद ली। बाद में उन्होंने और तरक्की की तो ऑटोमोटिव गैराज इंडस्ट्री में एंट्री मारी और टायर बेचने लगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और साल 2002 में उन्होंने एसजी कॉर्पोरेट्स नास से कंपनी बनाई और बिंदू जीरा मसाला सोडा समेत काफी सारे और प्रोडक्ट्स बेचने लगे। किस्मत ने उनका साथ दिया और बीते 23 साल में वह फर्श से अर्श पर पहुंच गए। image करोड़ों की रोल्स रॉयस कारआज सत्या शंकर के पास सबकुछ है और इसी के साथ रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom VIII) के रूप में एक ऐसी कार, जिसका देश-दुनिया के ज्यादातर लोग सपना भी नहीं देख पाते। सत्या शंकर की नई रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 11 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसमें ‘खास तौर पर सत्या शंकर के लिए बनाई गई’ लिखा है। इस लग्जरी सेडान को भारत में साल 2018 में लॉन्च किया गया था। इसकी लंबाई 5.7 मीटर है और इसमें 3.7 मीटर का व्हीलबेस दिया गया है। image परफॉर्मेंसआपको बता दें कि रोल्स रॉयस फैंटम 8 को ऑल न्यू अल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जिस तरह इसका एक्सटीरियर बेहद जबरदस्त है, उसी तरह इंटीरियर भी बेहद कमाल है। बाद बाकी फीचर्स तो ऐसे-ऐसे हैं कि लोगों के होश उड़ जाए। इसमें 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है, जो कि 571 हॉर्सपावर और 900 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी सेडान में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now