पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। हिंसा के सिलसिले में अब तक 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सर्वाधिक प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और उन स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं जहां हिंसा हुई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नए कानून को लेकर शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया और सड़कें अवरूद्ध कर दी गईं। पुलिस ने बताया कि इन सभी जिलों में छापेमारी की जा रही है और मुर्शिदाबाद में 110 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
STORY | Over 110 arrested in Murshidabad in violence over Waqf Act, raids on in other districts: WB Police
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2025
READ: https://t.co/wYnbLChUkm pic.twitter.com/R1ty7WTxQj
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हिंसा के सिलसिले में सुती से लगभग 70 लोगों और शमशेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।" अधिकारियों ने बताया कि हिंसा प्रभावित इन स्थानों पर शनिवार सुबह स्थिति तनावपूर्ण रही, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और उन स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं जहां हिंसा हुई थी।
एक अधिकारी ने कहा, "सुती और शमशेरगंज इलाकों में गश्त जारी है। किसी को भी कहीं भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे।" उन्होंने लोगों से "सोशल मीडिया पर अफवाहों" पर ध्यान न देने की अपील की। इस बीच, पुलिस ने बताया कि सुती में झड़प के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक नाबालिग लड़के को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन जिलों में हिंसा हुई, उनमें मुस्लिम आबादी काफी है।
You may also like
संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
कानपुर में तीसरी कक्षा के बच्चे ने 'स्पाइडमैन' बनकर किया खतरनाक कूद
श्याम भक्तों को बड़ी सौगात! रींगस से खाटूश्याम तक सीधी ट्रेन सेवा जल्द होगी शुरू, ट्रैक बिछाने का काम शुरू
IPL 2025: RCB vs PBKS मैच अगर बारिश के कारण रद्द हुआ तो फिर क्या होगा? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स
CMF Phone 2 Pro to Launch on April 28 With Triple Camera Setup and Telephoto Sensor