Next Story
Newszop

8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार खरदीना चाहता है यूक्रेन, ट्रंप ने दी सुरक्षा गारंटी, पुतिन-जेलेंस्की की आमने-सामने बैठक जल्द

Send Push

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व यूरोपीय नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी का आश्वासन दिया। रिपोर्टों के मुताबिक, यूक्रेन ने सुरक्षा गारंटी के बदले अमेरिका से 100 अरब डॉलर (लगभग ₹8.3 लाख करोड़) के हथियार और 50 अरब डॉलर (लगभग ₹4.15 लाख करोड़) के ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इस भारी राशि की वित्तीय सहायता यूरोपीय देश मिलकर करेंगे। ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका सीधे नाटो को हथियार बेचेगा, और यदि नाटो चाहे तो ये हथियार यूक्रेन को भी मिल सकते हैं।

हथियार खरीद का प्रस्ताव राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप की व्हाइट हाउस में होने वाली मुलाकात से पहले यूरोपीय सहयोगियों के साथ साझा किया गया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन से हथियार और ड्रोन खरीदे जाएंगे, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने मिसाइलों और रक्षा उपकरणों के साथ-साथ शहरों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए 10 अमेरिकी निर्मित पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है।


यूक्रेन को मिल सकती है ‘आर्टिकल 5’ जैसी सुरक्षा गारंटी

ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को नाटो के आर्टिकल 5 जैसी सुरक्षा गारंटी दी जा सकती है, परंतु इसे औपचारिक रूप से नाटो का सदस्य नहीं बनाया जाएगा। नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी के आर्टिकल 5 को वाशिंगटन संधि के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत यूरोप या उत्तरी अमेरिका में अलायंस के किसी भी सदस्य पर हमला पूरे अलायंस के खिलाफ हमला माना जाता है। यदि यह समझौता लागू होता है, तो यह रूस के राष्ट्रपति पुतिन के रुख में महत्वपूर्ण बदलाव होगा, क्योंकि उन्होंने हमेशा यूक्रेन को नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी दिए जाने का विरोध किया है।

जर्मन चांसलर का बयान: पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात 2 हफ्ते में संभव


जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने पुष्टि की कि पुतिन ने 15 दिन के भीतर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने के लिए सहमति दे दी है। ट्रंप के साथ फोन वार्ता के दौरान पुतिन ने इस बैठक के लिए हामी भरी, हालांकि अभी तक मुलाकात का स्थान तय नहीं हुआ है। यूरोपीय नेता चाहते हैं कि इस प्रकार की किसी भी वार्ता से पहले सीजफायर लागू हो, लेकिन ट्रंप ने इसे केवल अस्थायी समाधान बताया और कहा कि जंग को रोकने के लिए सीजफायर अनिवार्य नहीं है।

जंग पर फैसला दो हफ्ते में – ट्रंप का अनुमान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रहेगा या शांति स्थापित होगी, इसका फैसला अगले दो हफ्तों में हो जाएगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बैठक के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने पुतिन को फोन किया है और जल्द ही पुतिन-जेलेंस्की के बीच आमने-सामने मुलाकात होगी। इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक भी होगी, जिसमें दोनों राष्ट्राध्यक्ष और ट्रंप शामिल रहेंगे।

ट्रंप ने इस बैठक में जोर दिया कि युद्ध कब समाप्त होगा और रूस द्वारा कब्जा किए गए यूक्रेनी क्षेत्रों का भविष्य क्या होगा, इस पर निर्णय लेने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच प्रत्यक्ष वार्ता आवश्यक है।

Loving Newspoint? Download the app now