दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में रविवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय वाली इमारत में भीषण आग लग गई। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रात ढाई बजे मिली आग लगने की सूचना
अधिकारियों के अनुसार, रात करीब 2:31 बजे फायर ब्रिगेड को कैसर-ए-हिंद नामक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की जानकारी मिली। यह इमारत करीमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित है, जहां ईडी का कार्यालय भी मौजूद है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने बताया कि सुबह 3:30 बजे आग को ‘लेवल-2’ श्रेणी में अपग्रेड किया गया, जिसे गंभीर श्रेणी की आग माना जाता है।
चौथी मंजिल तक सीमित रही आग
नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की चौथी मंजिल तक ही सीमित रही। फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और ठंडा करने का काम जारी है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अधिकारी ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वाटर टावर टेंडर, एक श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।
You may also like
बुमराह, शमी और सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी इंग्लैंड के लिए मुसीबतें खड़ी करेगी : शास्त्री
शरीर के लिए अमृत की तरह है ये औषधि, पाचन शक्ति से लेकर बवासीर जैसी समस्याओं से दिलाती है छुटकारा ⤙
किस विटामिन की कमी से लगती है ज्यादा ठंड? जानें इसका इलाज ⤙
वोट की खातिर देश के दुश्मन के लिए 'जिंदाबाद' के नारे लगवाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूबना चाहिए : दिलीप जायसवाल
ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल