जालना, 28 जुलाई . कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने Monday को ऐलान किया कि वह अगले दो-चार दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाएंगे. उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थामेंगे.
महाराष्ट्र के जालना से पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, मंत्री अतुल सावे और मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की मौजूदगी में वह भाजपा ज्वाइन करेंगे. वह अगले दो से चार दिनों में भाजपा की सदस्यता लेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की मौजूदगी में 29 जुलाई को भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर गोरंट्याल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि परभणी जिले के पाथरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सुरेश वरपुडकर Tuesday को भाजपा में शामिल होंगे, इसलिए उनका भाजपा में प्रवेश होना टल गया. उनका प्रवेश अब अगले दो-चार दिनों में होगा.
उन्होंने जालना महापालिका चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जो रणनीति तय करेगी, उसी अनुसार चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी कहती है कि महापालिका का चुनाव महायुति के बजाए स्वतंत्र रूप से लड़ा जाए, तो वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे.
गोरंट्याल ने यह भी कहा कि महायुति के साथ मिलकर महापालिका चुनाव लड़ने के बजाए वे अलग यानी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना ज्यादा बेहतर मानते हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे.
–
डीकेपी/एबीएम
The post कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्याल का ऐलान, अगले दो-चार दिनों में भाजपा करेंगे ज्वाइन appeared first on indias news.
You may also like
Viral:चलती ट्रेन में कपल करता रहा अश्लील हरकतें, देखते रहे लोग, फिर भी नहीं रुके
'हमारे पास एक आखिरी मौका', पांचवें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भरा खिलाड़ियों में जोश
अमरनाथ तीर्थयात्रा: 1,490 तीर्थयात्रियों का 27वाँ जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना
SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस वालों के लिए खुशखबरी, वैकेंसी घोषित, बढ़ गए हवलदार के पद, देखें नोटिस
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी, एफआईआर दर्ज