गौतमबुद्धनगर, 16 अप्रैल . गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में आज 16 अप्रैल की सुबह एक विशेष महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया गया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन एवं महिला सुरक्षा की डीसीपी सुनीति के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों एवं बाजारों में जाकर महिलाओं और बच्चियों से सीधा संवाद किया.
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर सशक्त बनाना था. महिला पुलिसकर्मियों ने अभियान के दौरान मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना जैसे महिला हितैषी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों एवं उनसे कैसे बचाव किया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की.
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को लैंगिक अपराधों की रोकथाम और संरक्षण के लिए बनाए गए पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई. पुलिस टीम ने बताया कि किस प्रकार यह कानून बच्चों के प्रति यौन अपराधों की रोकथाम में मदद करता है. महिला सुरक्षा टीम ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया कि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं.
प्रमुख हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई, जिसमें महिला हेल्पलाइन: 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076, साइबर हेल्पलाइन: 1930, आपातकालीन सेवा: 112, चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098 और वन स्टॉप सेंटर: 181 के बारे में बताया गया.
यह जागरूकता अभियान महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. स्थानीय महिलाओं ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों के लगातार करते रहने की मांग की. पुलिस विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा, ताकि समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण विकसित किया जा सके.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस का पासा राजस्थान के पक्ष में, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
अंडा या ऑमलेट, किसे खाना है ज्यादा फायदेमंद है, एक्सपर्ट से जानिए• ☉
अचानक दुकान में घुसकर ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने बेरहमी से की पिटाई, भड़के व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग
आईएमईसी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बोले, 'युवाओं के लिए यह कॉरिडोर साबित होगा महत्वपूर्ण'
आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से विकासशील देशों को एकजुट कर रहा भारत : एक्सपर्ट्स