नई दिल्ली, 27 अप्रैल . देश में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त कार्रवाई की है. हाल ही में त्रिपुरा, गुजरात के भरूच और वडोदरा में बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां हुई हैं.
त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान जाहिरुल इस्लाम उर्फ जाहिर (42), दिलवार हुसैन (44), जमीरुल इस्लाम (27) और मोहम्मद जिया (35) के रूप में हुई है.
ये सभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आगरतला पहुंचे थे और बेंगलुरु व चेन्नई जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने इनके पास से भारतीय मुद्रा, स्मार्टफोन और दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अदालत से उनकी रिमांड मांगी है, ताकि पूछताछ कर इनके पीछे सक्रिय नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
गुजरात के भरूच में लोकल क्राइम ब्रांच और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 29 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा 150 संदिग्ध नागरिकों को पूछताछ के लिए जिला पुलिस मुख्यालय लाया गया.
इस ऑपरेशन में करीब 30 पुलिस टीमों को लगाया गया था. बी डिवीजन पुलिस स्टेशन से संदिग्धों को पैदल पुलिस मुख्यालय तक लाया गया. भरूच पुलिस के इस सर्जिकल स्ट्राइक को विदेशी घुसपैठ रोकने के प्रयास के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
वडोदरा रेलवे स्टेशन पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार किया. हावड़ा एक्सप्रेस से पहुंचे इस परिवार में एक महिला और दो बच्चों सहित कुल पांच सदस्य थे. जानकारी के अनुसार, यह परिवार अहमदाबाद से कोलकाता जाने की फिराक में था, ताकि वहां से वापस बांग्लादेश लौट सके. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल के दस्तावेज बनवाकर बांग्लादेशियों को गुजरात भेजने में मदद कर रहे हैं.
रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर जेजेड वसावा ने बताया कि गुजरात में चल रही सख्त कार्रवाई के चलते ये लोग गुजरात छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वडोदरा में ही पकड़ लिए गए.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
कड़ी पत्ता इन 15 रोगों को करता है जड़ से खत्म। तरीका जान लीजिये अभी ⤙
Weather Forecast: Thunderstorms, Heavy Rain, and Storm Alerts Issued Across Several States
स्विट्जरलैंड में 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं
उम्र के साथ साथ घुटने घिसने लगे है? घुटनो में टक टक की आवाज़ आती है? बैठ जाते हो तो उठ नही पाते? इन सभी के लिए अचूक और कारगर देसी उपाय। पूरा पढ़ें मिलेगा फायदा ⤙
रात को तलवोंपर सरसों तेल की मालिश, सुबह तक देखे कमाल ⤙