भुवनेश्वर, 7 अप्रैल . कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग के बीच ओडिशा कांग्रेस नेता रामचंद्र खुंटिया ने कहा कि सोनिया गांधी एक बेहतरीन अध्यक्ष रही हैं और उन्होंने पार्टी को शिखर पर पहुंचाया.
हालांकि, खुंटिया ने यह भी स्पष्ट किया कि सोनिया गांधी खुद अब इस पद को संभालने में ज्यादा रुचि नहीं रखती हैं, क्योंकि उनकी उम्र ज्यादा हो गई है.
रामचंद्र खुंटिया ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबे समय तक कार्य किया है और इस दौरान उन्होंने पार्टी को सफलता के नए आयामों तक पहुंचाया. उन्होंने पार्टी को कठिन समय में भी स्थिर रखा और कई महत्वपूर्ण फैसलों को अंजाम दिया. यह एआईसीसी (आल इंडिया कांग्रेस कमेटी) और चुनाव समिति का निर्णय होगा कि सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाए या नहीं.
कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में खुंटिया ने यह भी कहा कि पार्टी को अपने आंतरिक मामलों और चुनावी रणनीतियों को सही तरीके से तय करना होगा. हालांकि, उन्होंने यह माना कि सोनिया गांधी का योगदान पार्टी के लिए अहम था और उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की.
सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान उस समय संभाली थी, जब कांग्रेस की स्थिति कमजोर थी. उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण चुनावों में जीत हासिल की और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को मजबूत किया. खुंटिया ने अंत में कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी चुनावों के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, जो सबको मंजूर होगा.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
विमान से आते, आलीशान होटलों में रुकते और ऐसा काम करते कि पुलिस का भी हिल गया दिमाग ⁃⁃
वह समुदाय जहां 90 में गर्भवती हो जाती है महिलाएं, 150 साल जीती है, 60 में भी लगती है 0 की – Pics ⁃⁃
सिर घुमा देने वाला सवाल: सिर्फ ₹5 में पूरे गांव की भूख मिटाने का उपाय क्या है? ⁃⁃
विवादित विषयों पर आधारित भारतीय फिल्में जो बैन हुईं
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा ⁃⁃