Next Story
Newszop

अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता

Send Push

New Delhi, 17 जुलाई . गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेरबदल करते हुए अमित चावड़ा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

वह शक्ति सिंह गोहिल का स्थान लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने डॉ. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित चावड़ा को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.”

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.”

कांग्रेस नेतृत्व ने निवर्तमान जीपीसीसी अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल के योगदान की सराहना की, जिन्होंने राज्य में हाल ही में हुए उपचुनावों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस पार्टी को गुजरात में दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गुजरात कांग्रेस में बड़े संगठनात्मक फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी.

एनएसयूआई के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रहे अमित चावड़ा पहली बार 2004 में बोरसाद से और फिर दूसरी बार 2009 में इसी सीट से विधायक चुने गए. उसके बाद उन्होंने 2012, 2017 और 2022 में अंकलाव विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी.

अमित चावड़ा इससे पहले 2018 से 2021 तक जीपीसीसी प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं और वर्तमान में गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता का पद संभाल रहे थे.

आपको बता दें, शक्ति सिंह गोहिल को 2024 के Lok Sabha चुनाव से पहले जून 2023 में गुजरात पीसीसी प्रमुख नियुक्त किया गया था.

एकेएस/जीकेटी

The post अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now