कोलकाता, 7 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में भ्रष्टाचार और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक ममता सत्ता में रहेंगी, बंगाल का सुधार संभव नहीं है. घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इधर-उधर भटकने के बजाय सीधे ममता बनर्जी और उनकी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाएं.
दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी की देखरेख में बंगाल में भ्रष्टाचार और अनैतिक काम चरम पर हैं. इन्हें ही निशाना बनाना चाहिए, वरना बंगाल कभी नहीं सुधरेगा.”
घोष ने रामनवमी के उत्सव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बंगाल में हर साल रामनवमी का प्रभाव बढ़ रहा है और इस बार यह असाधारण रूप से ज्यादा दिखा.
उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदू समाज पर त्योहारों, मठ-मंदिरों और पूजा के दौरान हमले बढ़ रहे हैं. इसके जवाब में हिंदू समाज अपनी सुरक्षा के लिए संगठित हो रहा है.
घोष ने कहा, “इस बार हजारों गांवों में रामनवमी की शोभायात्रा निकली और राम की पूजा हुई. इसमें हर मत, हर वर्ग और हर पार्टी के लोग शामिल हुए.”
घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ममता सरकार के खिलाफ लड़ाई तेज करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी रणनीति साफ रखनी चाहिए और सीधे तौर पर ममता बनर्जी को निशाना बनाना चाहिए. उनका मानना है कि बंगाल की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार जिम्मेदार है और इसे बदलने के लिए ठोस कदम जरूरी हैं. इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Aadhaar Card: जल्द ही आने वाला है आधार से जुड़ा ये नया एप, वेरिफिकेशन के लिए नहीं करना होगा ऐसा
दुनिया फिर संकट में! WHO चीफ की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
Xiaomi X Pro QLED (2025) 4K Smart TV Series Launched in India With Dolby Vision, PatchWall UI
शरीर के किस हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 5 सवालों के जवाब ◦◦
स्मार्टफोन, फ्रिज या टीवी डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड वॉर से भारत में क्या क्या होगा सस्ता, जानिए यहां