बख्तियारपुर, बिहार: बिहार के बख्तियारपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी देवर से शादी करने की चाह में पति की हत्या करवा दी। मंगलवार को पुलिस ने दिव्यांग युवक धीरज कुमार की हत्या के मामले में उसकी पत्नी शालू कुमारी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार, शालू कुमारी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर सुपारी किलर से पति की हत्या कराई। पूछताछ के दौरान शालू ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह लंबे समय से अपने देवर के साथ प्रेम संबंध में थी और पति को रास्ते से हटाकर उससे विवाह करना चाहती थी।
हत्या की साजिश और पैसे का लालचपुलिस जांच में पता चला कि कुछ दिनों पहले मृतक धीरज ने करीब 9 लाख रुपये में जमीन बेची थी, जिस पर उसकी पत्नी और देवर की नजर थी। दोनों ने साथ मिलकर पहले हत्या की योजना बनाई और फिर मौका देखकर धीरज को धोखा देकर धोबा पुल पर ले गए, जहां पहले से मौजूद शूटर ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को धोबा नदी में फेंक दिया गया, जिसे सोमवार को बरामद किया गया। घटनास्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
पत्नी की चुप्पी से पुलिस को हुआ शकजब धीरज अचानक लापता हुआ, तो पत्नी शालू ने पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। इस अजीब व्यवहार से पुलिस को शक हुआ और गहराई से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आया कि शालू और उसके चचेरे देवर के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों काफी समय से धीरज की हत्या की साजिश रच रहे थे।
नकदी और मोबाइल जब्त, 5 आरोपी शामिलपुलिस ने शालू की निशानदेही पर 2 लाख 43 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि इस हत्या में कुल 5 अपराधी शामिल थे। शालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
पुलिस का बयानएसडीपीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि, “यह हत्या पूरी तरह से साजिश के तहत की गई। आर्थिक लालच और अवैध संबंधों के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।”
The post देवर से शादी की चाहत में पत्नी बनी कातिल, पति की सुपारी देकर कराई हत्या — बिहार के बख्तियारपुर में चौंकाने वाला खुलासा first appeared on indias news.
You may also like
नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाकर महिला से किया रेप,आरोपी नैनीताल से गिरफ्तार
₹54 करोड़ से ₹1,437 करोड़... 2,500% तक प्रॉफिट देने की तैयारी में 11 कंपनियां, क्या आपके पास हैं शेयर?
पवित्र किन्नौर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू होगी, ऑनलाइन पंजीकरण 11 जुलाई से
Gujarat Bridge Collapse: चल रही थी गाड़िया, तभी अचानक बीच में टूटा ये ब्रिज, पानी में समाई गाड़िया, अब तक 9 लोगों की मौत
अडानी ने महाराष्ट्र से कर ली देश के सबसे बड़े रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट की डील, जानिए कहां और कैसी होगी यह टाउनशिप