मुंबई, 17 अप्रैल . लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने समाचार एजेंसी से बात की. इस दौरान उन्होंने शो में अपने किरदार के डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ के बारे में बात की. अत्रे ने बताया कि यह उनके लिए बेहद खास है.
अत्रे ने ‘सही पकड़े हैं’ की लोकप्रियता और प्रशंसकों के दिलों में इसके विशेष स्थान पर खुशी जाहिर की. शुभांगी ने बताया, “यह मेरे लिए बहुत खास है और मुझे प्यारा लगता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अंगूरी के बात करने का तरीका लोगों के दिलों में इतनी बड़ी जगह बना लेगा. जब मैं उन रील्स को देखती हूं, तो अपने किरदार को देखकर मुझे हंसी आ जाती है.”
अत्रे ने शो के लेखक की तारीफ करते हुए आगे कहा, “हमारे लेखक बहुत प्रतिभाशाली हैं और वे बहुत प्यारी लाइन्स लिखते हैं. लेकिन इसमें मैं अक्सर अपनी भावनाओं का अतिरिक्त स्पर्श जोड़ देती हूं. मेरा ध्यान इस पर रहता है कि यह सभी को बेहतरीन लगे.”
शुभांगी ने सेट से कुछ हल्के-फुल्के पल भी साझा किए और बताया कि जब सीन हंसी वाले हों तो गंभीर या सिंपल दिखना मुश्किल हो जाता है.
उन्होंने बताया, “कभी-कभी सीन इतना मजेदार हो जाता है कि हम हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. एक बार तो मैं एक साधारण लाइन भी नहीं बोल पाई थी, क्योंकि हर कोई हंस रहा था. इसके लिए मुझे एक ही सीन के लिए कई बार कोशिश करनी पड़ी.”
जब उनसे पूछा गया कि वह सेट पर हंसी और शोर के बीच अपने किरदार में कैसे रमी रहती हैं, तो शुभांगी ने बताया, “यह मुश्किल है. लेकिन मैं गहरी सांस लेती हूं और खुद को याद दिलाती हूं कि ‘अंगूरी सीरियस है, दर्शकों को हंसाना है, खुद नहीं हंसना है.’ फिर भी, अगर कुछ मजाकिया होता है, तो फिर सब चालू हो जाते हैं.”
बता दें, शुभांगी अत्रे ने साल 2016 में ‘भाभीजी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे की जगह ली थी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को