Mumbai , 2 सितंबर . रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स पर प्रतिदिन प्रसारित हो रहा है. शो में रोजाना कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है. ऐसे में जब माहौल गर्म हो जाता है तो कुछ कंटेस्टेंट सीमा लांघ कर दूसरे के बारे में कुछ भी अनाप-सनाप बोल जाते हैं.
ऐसा ही इसके लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने दो पैसे की फ्लॉप एक्ट्रेस कह दिया. इसके बाद से ही social media पर लोग फरहाना की आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस के घर में जीशान कादरी और दूसरे कंटेस्टेंट मिलकर नीलम गिरी के साथ बहस कर रहे थे. इसमें फरहाना भी कूद पड़ीं. नीलम ने उनको नजरअंदाज किया तो उनसे उलझ पड़ीं. उन्हें दो पैसे की लड़की कह दिया. इसके बाद जो हुआ वो किसी जंग से कम नहीं था. नीलम उन पर चिल्लाईं और कुनिका भी इसका हिस्सा बन गईं. दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी फरहाना का ये कमेंट पसंद नहीं आया.
कुनिका सदानंद ने फरहाना को सोच समझकर बोलने की हिदायत दी. उन्होंने बड़ी होने के नाते उन्हें डांटा भी. मगर फरहाना कुछ अलग ही मूड में थीं. उन्होंने कुनिका को भी खरी-खरी सुना दी. फरहाना कुनिका को भला-बुरा कहने लगी.
बातों-बातों में फरहाना ने कुनिका को ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ तक कह दिया. इसके बाद यह भी कहा कि उनके बच्चों को कुनिका को देखकर शर्म आ रही होगी कि वो नेशनल टीवी पर कैसा बर्ताव कर रही हैं. बिग बॉस के घर में ही नहीं, फरहाना के ऐसे बर्ताव की हर तरफ आलोचना हो रही है. social media पर भी लोग फरहाना भट्ट के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.
‘बिग बॉस सीजन-19’ कलर्स और जियो हॉटस्टार पर रोज प्रसारित हो रहा है. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसे रात 9:30 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है.
–
जेपी/केआर
You may also like
यमुना का जलस्तर बढ़ा, उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट कीं
मुख्यमंत्री ने होजाई में रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में अप्रैल–अगस्त 2025 के दौरान कार्गो प्रबंधन में 16.02 प्रतिशत की वृद्धि
मयंक सिंह की रिमांड खत्म, कोर्ट में हुई पेशी
मेकअप` का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video