Lucknow, 20 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने संगठन की त्रिशक्ति रणनीति, शक्ति केंद्र, बूथ और मंडल को भाजपा की विजय का आधार बताया. उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र मंडल और बूथ के बीच सेतु हैं और इन्हीं की सक्रियता से संगठन बूथ स्तर तक मजबूत होगा.
धर्मपाल सिंह ने Saturday को बाराबंकी में शक्ति केंद्र संयोजकों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चा जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष झूठ, अफवाह और फरेब के सहारे जनता को गुमराह कर रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को संवाद के माध्यम से इन षड्यंत्रों को विफल करना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर हर मतदाता तक पार्टी का संदेश पहुंचे.
उन्होंने कहा कि जनसंवाद और त्रिशक्ति संरचना 2027 के विधानसभा चुनाव सहित पंचायत और शिक्षक, स्नातक एमएलसी चुनावों में भाजपा की जीत की कुंजी बनेगी. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा और सामाजिक सरोकारों को जोड़ने का अभियान है, जिसे बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से चलाना है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी.
धर्मपाल सिंह ने जोर देकर कहा कि संगठन का विस्तार निरंतर कार्यकर्ता निर्माण से होता है. ऊर्जावान, परिश्रमी और अनुशासित युवाओं को जिम्मेदारी देकर संगठन को नई ऊर्जा देनी है. पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी अभियान व कार्यक्रमों से जोड़ना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और राज्य Government की योजनाएं सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित हैं. इन योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सतत संवाद बनाए रखना है. India आज आर्थिक और सामरिक रूप से सशक्त होकर विश्व को नई दिशा देने को तैयार है. ऐसे समय में भाजपा कार्यकर्ताओं को सजग रहकर बूथ केंद्रित रणनीति बनानी होगी और विपक्ष के हर षड्यंत्र को जनता के बीच संवाद से ध्वस्त करना होगा.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 सितंबर 2025 : आज सर्वपितृ अमावस्या, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!,
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती!,
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता!,
35 साल की मरियम ने 18 साल के 'उज्जवल' को फाँसा, धर्मांतरित कर बनाया 'रूहान'-निकाह कर रहने लगी साथ: गाजियाबाद में FIR दर्ज,