नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है. एबीवीपी के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ चुनाव में उनकी यह जीत ऐतिहासिक है.
चुनाव नतीजों के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आईसा-डीएसएफ गठबंधन के नीतीश कुमार विजयी रहे. एबीवीपी की शिखा स्वराज यहां दूसरे नंबर पर रही हैं. उपाध्यक्ष पद पर आईसा-डीएसएफ गठबंधन की उम्मीदवार मनीषा को जीत मिली है. महासचिव के पद पर भी आईसा-डीएसएफ की ही उम्मीदवार मुंतेहा फातिमा ने जीत हासिल की. संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार वैभव मीणा को जीत मिली है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय पैनल के संयुक्त सचिव पद पर शानदार जीत हासिल की है. एबीवीपी के मुताबिक, उनके उम्मीदवार वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद पर विजय प्राप्त कर वामपंथी संगठनों को चुनौती दी है. इसके साथ ही 16 स्कूलों और विभिन्न संयुक्त केंद्रों के कुल 42 काउंसलर पदों में से 24 सीटों पर विजय हासिल कर एबीवीपी ने वर्षों से कायम तथाकथित वामपंथी प्रभुत्व वाले ‘लाल दुर्ग’ में भगवा फहराया है.
वैभव मीणा मूलतः करौली, राजस्थान के निवासी हैं और एक जनजातीय किसान परिवार से आते हैं. इन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से प्राप्त की है तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है. वर्तमान में वैभव, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भाषा, साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के भारतीय भाषा केंद्र में हिन्दी साहित्य विषय के शोधार्थी हैं. हिन्दी साहित्य में उन्हें जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी प्राप्त है.
जेएनयू के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों में एबीवीपी के प्रदर्शन की बात करें तो स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में 5 काउंसलर पदों में से 2 सीटों पर विद्यार्थी परिषद की विजय हुई है. स्कूल ऑफ सोशल साइंस की 5 काउंसलर सीटों में से 2 सीटों पर विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है. स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 2 में से 1 सीट पर, स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन 1 में से 1 सीट पर, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस में 2 में से 1 सीट पर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस की 3 सीटों में से 2 सीटों पर विद्यार्थी परिषद ने विजय हासिल की है.
वहीं स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की चारों काउंसलर सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा हो चुका है. स्पेशल सेंटर फॉर नैनोसाइंस में 1 सीट है और यह सीट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत ली है. स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज की 3 काउंसलर सीटों में से सभी 3 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विजय हासिल की है. अमलगमेटेड सेंटर की 2 में से दोनों सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विजय मिली है.
–
जीसीबी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Tata Altroz Facelift Launch on May 22: Here's What to Expect
Jokes: मां- तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा...
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⤙
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⤙
SBI FD Interest Rate Cut: फिर भी मिलेगा आकर्षक ब्याज, 1 लाख जमा करने पर 24,604 रु. की कमाई