शाहजहांपुर, 6 मई . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना मदनापुर में एक बाइक और ईको वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इनमें चार शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, जबकि दो लोग बरेली के हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिसकर्मी ने बताया कि शाहजहांपुर के ग्राम काबिलपुर पेट्रोल पंप से 100 मीटर पहले मदनापुर की तरफ एक ईको गाड़ी और डिस्कवर मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें ईको गाड़ी में सवार दो व्यक्ति सुधीर और सोनू, थाना फरीदपुर जनपद बरेली के, की मौके पर ही मृत्यु हो गई है.
उन्होंने आगे बताया कि मौके से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं एक घायल अभिषेक को जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया. अभिषेक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
—
विकेटी/एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
UNSC में हुई पाकिस्तान की फजीहत, क्लोज डोर मीटिंग में ना रिजॉल्यूशन आया ना बयान
Health Tips: गर्मी के मौसम में रोजाना करें एक संतरे का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदे
राजस्थान के इस जिले में तम्बाकू उत्पादों के खिलाफ खोला मोर्चा, बिना लाइसेंस बेचने वालों पर 1 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा
06 मई, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से
हमें तैयार रहने की जरूरत, भारत पाक पर करेगा कार्रवाई: संजय निरुपम